चोर करीब 2 करोड़ रुपए के एप्पल i Phone मैकबुक व टैब ले गए।
राजगंगा, जयपुर।
तीन चोरों की बदमाशी देखो
सुबह तीन से चार बजे के बीच चोरी करने निकले एक मोटरसाइकिल पर तीन सवार
जिन्होंने फुल नकाब ड्रेस पहन रखी थी खाली आंखें और थोड़ा सा चेहरा दिख रहा था।
यह चोरों की प्रोफेशनल ड्रेस जैसी लगती है
जवाहर नगर थाना क्षेत्र में पंचवटी सर्किल से एक नंबर पुलिया वाली सड़क पर स्थित मोबाइल की दुकान में बीती रात 3 से 4 बजे के बीच चोरी हो गई। चोरों को अच्छी तरह पता था कि सुबह इस समय लोग गहरी निंद्रा में सोए हुए होते हैं और सड़क पर भी वाहनों का आवागमन कम से कम होता है। इन दोनों रामगलिया राजा पार्क में आदर्श नगर क्षेत्र में सुबह एक से चार बजे तक काफी चोरियां हो रही है। पुलिस प्रशासन को सुबह 1:00 से 4:00 बजे की बीच गश्त लगाई जानी चाहिए।
जब एक अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ पुरी रात ड्यूटी बजा सकता है तो पुलिस प्रशासन क्यों नहीं?
चोर करीब 2 करोड़ रुपए के एप्पल i Phone मैकबुक व टैब ले गए।
वारदात सेठी बार बे क्यू के बराबर वाली मोबाइल की दुकान (move and talk) मूव एंड टॉक पर बुधवार अर्ली मॉर्निंग 3:38 पर हुई।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आया कि एक बाइक पर 3 चोर आए।
सरिया लगाकर दुकान का शटर थोड़ा सा उठाकर 2 चोर अंदर घुसे और दुकान एक बाहर मोटरसकिल पर बैठा निगरानी करता रहा।
अन्दर चोरों ने प्लास्टिक के कट्टे में सिर्फ एप्पल कंपनी के करीब 200 पीस, जिनमें मोबाइल आईपैड और मैकबुक ही चुराए। इसी शॉप में एंड्राइड मोबाइलों को तो चोरों ने छुआ भी नहीं।
यह तीन चोर थे जो एक मोटरसाइकिल पर लगभग 3:30 बजे आए 10 मिनट इनको शटर तोड़ने में मशक्कत करनी पड़ी।
इस दौरान दो-तीन वाहन भी यहां से गुजरे हैं यह कोई एक्सपर्ट शटरिंग का काम करने वाले लगते हैं।
हिंदू शायद मोमडन भी हो इसमें भी कोई अतिश्योक्ति नहीं।
अंदर भी इन्होंने लगभग 10 मिनट सामान समेटने में लगाए हैं इनकी शक्ले भी साफ नजर आ रही है।
इनमें से ऐसा संदेह किया जा सकता है कोई दुकान का सेल्समेन ही हो जिसको सारे सामान के बारे में पहले से पता था।
दुकान मालिक रविंद्र सिंह है उनके अनुसार लगभग 200 मोबाइल चोरी हुए हैं जिनकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है उनका कहना है कि जिंदगी भर का व्यापार चौपट और हम बर्बादी के घेरे में आ गए।
आपके इन्वेस्टिगेशन और राजगंगा के इन्वेस्टिगेशन के प्रयासों से शीघ्र ही पकड़ में आ जाएंगे।