पेनकिलर और एंटीबायोटिक भी होंगी महंगी
दवाइयां भी हो गई महंगी
सरकार द्वारा होलसेल प्राइस इंडेक्स में कई बदलाव करने के बाद पेरासिटामोल जैसी आम दवाइयां भी 1 अप्रैल से महंगी हो गई। भारत में 800 से अधिक दवाओं के दाम बढ़ गए । अब कई दवाओं की कीमतें बढ़ जाएंगी।
दवाओं की कीमतों में करीब 12 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है। राष्ट्रीय आवश्यक दवा सूची में 0.0055 प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है।
पेरासिटामोल की कीमतों 130 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है।
पेनकिलर और एंटीबायोटिक भी होंगी महंगी
पेनकिलर, एंटीबायोटिक और एंटी-इंफेक्शन की दवाएं भी महंगी हो गई हैं। पेनिसिलिन जी 175 प्रतिशत महंगा हो गया है । एज़िथ्रोमाइसिन भी हुई महंगी। स्टेरॉयड भी शामिल है। ग्लिसरीन और प्रोपलीन ग्लाइकोल, सिरप, सहित सॉल्वैंट्स। ये 263 प्रतिशत से 83 प्रतिशत महंगे हुए हैं। कुछ इंटरमीडिएट्स दवाओं की कीमतें भी 11 प्रतिशत से 175 प्रतिशत के बीच बढ़ी हैं।