राजस्थान राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन । निम्न फायदे होंगे । — राजेंद्र केडिया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार
राजस्थान राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन
जयपुर, 4 अक्टूबर। राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, प्रदेश कोषाध्यक्ष कांग्रेस सीताराम अग्रवाल, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, नोहर विधायक अमित चचाण जी का भी हार्दिक धन्यवाद।
अग्रवाल समाज सेवा समिति राजस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र केडिया, कोषाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, मंत्री नटवरलाल गर्ग और उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता ने सभी का समाज का संगठन का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह बोर्ड अग्रवाल समाज की स्थिति का जायजा लेने के साथ ही प्रमाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन वर्गों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा इनके पिछड़ेपन को दूर करने के लिए राज्य सरकार को सुझाव देगा।
बोर्ड द्वारा समाज के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं प्रस्तावित करने, वर्तमान में संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विभिन्न विभागों से समन्वय करने, समाज के परम्परागत व्यवसाय को वर्तमान तौर-तरीकों से आगे बढ़ाने, रोजगार को बढ़ावा देने तथा समाज के शैक्षणिक एवं आर्थिक उन्नयन तथा अग्रवाल समाज के व्यापार की उन्नति में आ रही अड़चनों तथा परेशानियों को दूर करने संबंधी सुझाव दिए जाएंगे। साथ ही, सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों के विरूद्ध ठोस उपाय करने सहित अन्य सुझाव भी राज्य सरकार को प्रस्तुत किए जाएंगे।
बोर्ड में 5 गैर सरकारी सदस्य (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा 3 सदस्य) होंगे। साथ ही, वाणिज्यिक कर विभाग, उद्योग विभाग, शिक्षा (प्राथमिक/माध्यमिक) एवं संस्कृत शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव/आयुक्त/निदेशक अथवा उनके प्रतिनिधि बोर्ड में सरकारी सदस्य के रूप में होंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक स्तरीय अधिकारी बोर्ड में सचिव होंगे।
राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अथवा उनके प्रतिनिधि बोर्ड के विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। बोर्ड का प्रशासनिक विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग होगा।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, जिला कोटा द्वारा जयपुर में हुए अग्र महाकुंभ की सफलता को देखते हुए सरकार
राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा आज दिनांक 4.102023 को अग्रसेन कल्याण बोर्ड के गठन की अधिसूचना जारी होने की खुशी में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला कोटा द्वारा आज दिनांक 5.10.2023 को दोपहर 1.00 बजे अग्रसेन चौराहे पर आतिशबाजी करके मिठाई वितरण की जाएगी।
रामगोपाल अग्रवाल,जिलाध्यक्ष;
रमेशचंद्र गोयल,जिला महामंत्री;
हेमराज जिन्दल,राष्ट्रीय युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष;
सुमित जैन, युवा जिला अध्यक्ष;
लोकेश गुप्ता, युवा जिला महामंत्री;
संतोष गुप्ता, जिला महिला अध्यक्ष;
उमा सिंघल, जिला महिला महामंत्री
एवम् समस्त जिला पदाधिकारी
*अग्रसेन कल्याण बोर्ड के गठन से क्या होंगे फायदे*
सामाजिक कल्याण के कार्य किए जाएंगे :
अग्रवाल समुदायों के लोगों के लिए सामाजिक कल्याण कार्यों का संचालन करना, जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और आर्थिक सहायता।
सामाजिक समरसता होती है : बोर्ड के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अगवाल समाज के लोगो को समरसता और सामाजिक न्याय मिले।
नीति निर्माण होती है : राज्य सरकार को सामाजिक कल्याण से संबंधित नीतियों की तर्ज परिसमीक्षा और सुझाव देना।
आर्थिक सहायता मिलती है : बोर्ड द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर और आवश्यकता पाने वाले लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना, जैसे कि बीमा योजनाएं और पेंशन योजना आदि।
जागरूकता : बोर्ड द्वारा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने और लोगों को उनके अधिकारों के बारे में शिक्षित करने में मदद करना।
समस्याओं का समाधान करना : बोर्ड समाज की समस्याओं को छानने और समाधान करने का काम करता है।