आकांक्षा पुरी और जद हदीद के किसिंग पर भड़के सलमान खान जमकर लगाई फटकार
टेलीविजन का पॉपुलर शो बिग बाॅस हर सीजन में खूब सुर्खियां बटोरता है। इस बार का बिग बॉस ओटीटी 2 भी दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहा है। इस सीजन में कई चीजें ऐसी हो रही हैं, जो दर्शकों को हैरान कर रही हैं। इस सीजन में कई फेमस सितारे नजर आ रहे हैं। हाल ही में बिग बाॅस के एक सीन को लेकर लोग काफी भड़क गए थे। दरअसल आकांक्षा पुरी और जद हदीद ने लिप किस किया था। इसके बाद इस किस की क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। अब इसे लेकर वीकेंड के वार में सलमान खान ने दोनों को जमकर फटकार लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से माफी भी मांगी है।
सलमान ने लगाई फटकार
बिग बाॅस ओटीटी को लेकर इस बार काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई है। इसमें आकांक्षा पुरी और जद हदीद के किस ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी है। बता दें कि जद और आकांक्षा ने टास्क के दौरान मिले डेयर को स्वीकार कर, एक-दूसरे को लिप किस किया था। इसके अलावा जद ने लड़ाई के दौरान बेबिका को भी काफी कुछ कहा था। जद की इन हरकतों पर सलमान खान काफी नाराज थे। उन्होंने इस हरकत की आलोचना की और कहा कि पहले कभी उनके शो में इस तरह की कोई सीमा पार नहीं की गई थी। वीकेंड का वार एपिसोड के शुरू होते ही सलमान खान ने जद की अश्लीलता के लिए दर्शकों से माफी मांगी।
जद हदीद ने मांगी माफी
सलमान ने कहा अगर आगे कभी ऐसा कुछ हुआ तो वे शो छोड़कर चले जाएंगे। उन्होंने बताया कि पिछले दो सीजन के बाद फैमिली साथ बैठकर ये शो देखने लगी थी। लेकिन जद और आकांक्षा की हरकत ने दर्शकों को एक बार फिर नाराज कर दिया है। सलमान ने आकांक्षा और जद को फटकार भी लगाई। सलमान ने आकांक्षा को कहा कि उन्होंने डेयर के नाम पर किस किया और फिर ये कहा कि वे एक्टर हैं और ऐसा करना उनके लिए नाॅर्मल है। सलमान ने आगे कहा उनके शो पर कभी किसी ने ऐसा कुछ नहीं किया है।
इसके बाद जद अपनी हरकत के लिए दर्शकों और सलमान से माफी मांगते हैं। जद ने कहा ‘मैं अपने एक्शन की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और जानता हूं कि मैंने गलती की है। मैं इसे दोबारा कभी नहीं दोहराऊंगा। आई एम साॅरी।’ सलमान ने जद की माफी स्वीकार करने से इनकार कर दिया और कहा ‘मैं इस शो को छोड़ने के काफी करीब हूं, इस हफ्ते शो में जो कुछ भी हुआ, उसमें मैंने अपनी फिल्म में कुछ भी नहीं किया है, मैं इस बात से बहुत निराश दूं कि हम कहां है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं ये शो छोड़ दूंगा। अगर आपके अपने देश में ऐसा किया होता तो आप सलाखों के पीछे होते।’