विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

इंदौर सराफा रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट

 इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की बिकवाली बराबर बनी हुई है। डालर पर ध्यान होने से निवेशकों का रुझान कीमती धातुओं में कम है। इससे सोना वायदा लगातार टूटता जा रहा है। गुरुवार को कामेक्स वायदे में सोना पांच डालर और घटकर 1912 डालर प्रति औंस रह गई। इसका प्रभाव भारतीय बाजारों पर भी देखा गया।

इंदौर मार्केट में ग्राहकी सुस्त रहने और ज्वेलर्स की भी सोने में खरीदारी कमजोर रहने से सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही। गुरुवार को इंदौर में सोना केडबरी 100 रुपये घटकर 59700 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं देश-विदेशों में चांदी की शार्टेज बनी हुई है लेकिन ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने के बावजूद इंदौर में चांदी की कीमतों में आंशिक सुधार रहा। चांदी चौरसा 70425 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

ज्वेलर्स का मानना है कि आने वाले दिनों में चांदी में ही औद्योगिक डिमांड देखने को मिल सकती है। सोने में डिमांड अगले एक महीने कमजोर रहने की उम्मीद है। कामेक्स सोना ऊपर में 1912 नीचे में 1902 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.87 नीचे में 22.66 डालर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।

इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट

इंदौर सराफा बाजार में सोना केडबरी रवा नकद में 59700 सोना (आरटीजीएस) 59700 सोना (91.60 कैरेट) 54685 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार सोना 59800 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 70425 चांदी टंच 70525 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 70600 रुपये प्रति किलो बोली गई। बुधवार को चांदी 70400 रुपये पर बंद हुई थी।

रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट

रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 70800, टंच 70900, सोना स्टैंडर्ड 59700, रवा 59650 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

Related Articles

Back to top button