विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

लगातार वर्षा की वजह से स्टेशन की रेल पटरियों पर भरा पानी

 सागर/बीना। रात भर से लगातार हो रही वर्षा के कारण रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक तीन और चार की पटरियों पर पानी भर गया। नालियां चोक होने, एप्रोन टूटा होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो सकी और पटरियां पानी में डूब गईं। जानकारी लगते ही रेलवे के इंजीनियरिंग, आपरेटिंग व कैरिज एंड वैगन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पानी निकासी के इंतजाम में जुट गए।

शहर में रात से झमाझम वर्षा का दौर शुरू हुआ, जो सुबह तक जारी रहा। लगातार वर्षा से जहां शहर की नालियों, नालों का पानी सड़कों पर आ गया है वहीं रेल पटरियां भी इससे अछूती नहीं रहीं।

रेलवे स्टेशन की नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण वह चोक हो गईं थीं। जब लगातार वर्षा हुई तो पानी की निकासी नहीं हो सकी और रेल पटरियों पर पानी भर गया। स्टेशन पर छह प्लेटफार्म हैं, इनमें से दो प्लेटफार्म की रेल पटरियां पानी में डूब गईं।

प्लेटफार्म क्रमांक तीन व चार पर पानी भर गया। रात्रि में पानी का भराव अधिक था। जिस कारण स्टेशन प्रबंधन ने कुछ समय के लिए इन प्लेटफार्म पर ट्रेनों की आवाजाही को टाला।

सुबह होते-होते पानी कुछ समय के लिए रुका। जिसके बाद रेलवे के सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी स्टेशन पहुंचे और पानी निकासी के इंतजाम में जुट गए। एडीईएन अरविंद कुमार, सीएंडडब्ल्यू से रामेश्वर सिंह, स्टेशन प्रबंधक संतोष शर्मा ने परिस्थितियों का जायजा लिया। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि झांसी एंड पर नाली का मुंह संकरा है। वर्षा अधिक हुई तो पानी भर गया।

शहर में भी हाल बुरे

लगातार वर्षा के कारण शहर में भी हाल बुरे हैं। पानी सड़कों तक आ गया है और दुकानों में भरने लगा है। सर्वोदय चौराहे पर सर्वाधिक जल भराव देने में आ रहा है। खिरिया वार्ड, जवाहर वार्ड, गांधी वार्ड में दो दिन पहले हुई वर्षा के कारण पानी भर गया था।

Related Articles

Back to top button