अमेजोंन ने अपना प्लेटफार्म वृहद करने की बनाई रणनीति
web platform is global platform for marketing of product
amazon अमेजोंन ने अपना प्लेटफार्म वृहद करने की बनाई रणनीति
अमेजन ने व्यापारिक प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अपने प्लेटफार्म को वृहद करने की योजना बनाई है। गौरतलब है कि बाजार में छोटे और बड़े व्यापारी दोनों ही अपनी अपनी वेबसाइट पर व्यापार को आगे बढ़ा रहे हैं। इसके मद्देनजर अमेज़न ने व्यापारियों को अपना प्लेटफार्म मुहैया कराने की योजना बनाई है। इसके तहत व्यापारियों को अनेक सुविधाएं प्रदान की और उन्हें एक वर्कशॉप का आयोजन कर बताया कि किस प्रकार वे अपने उत्पादों को सेवाओं को ग्लोबल मंच पर प्रदर्शित कर सकते हैं। अमेज़न लघु और वृहद दोनों व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तैयार है।
राज्य में निर्यात को 1 लाख
करोड़ रुपये से ऊपर ले जाने
का राजस्थान सरकार का लक्ष्य
है। इसी को ध्यान में रखते हुए
राज्य सरकार ने आरईपीसी
के संस्थागत एवं आधारभूत
ढ़ाचे को विकसित करने एवं
एक्सपोर्ट हेल्पलाइन विकसित
करने का निर्णय राज्य बजट
में लिया लिया गया है। जिसके
तहत कार्यालय आयुक्त उद्योग
विभाग में ही आरईपीस
कार्यालय तैयार किया
जा रहा है। राजसिको एवं
आरईपीसी चैयरमेन राजीव
अरोड़ा ने मुख्य अतिथि
के तौर पर यह जानकारी
गुरूवार को होटल हिल्टन
में आयोजित एक दिवसीय
व्यावहारिक प्रशिक्षण एवं
जागरूकता कार्यक्रम ‘ई
एक्सपोर्ट हाट‘ में दी। प्रदेश में
ई-कॉमर्स निर्यात को बढ़ावा
देने के लिए आयोजित इस
कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान सरकार के उद्योग
एवं वाणिज्य विभाग और
राजस्थान निर्यात संवर्द्धन
परिषद (आरईपीसी) द्वारा
अमेजाॅन ग्लोबल सेलिंग
के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में
प्रदेश के उद्यमियों, निर्यातकों
एवं भावी निर्यातकों ने
शिरकत की। अरोड़ा ने कहा
कि निर्यात प्रोत्साहन के
लिए आरईपीसी द्वारा विभिन्न
विदेशी चैम्बर्स आदि के साथ एमओयू किये गए हैं। उन्होंने
आगे बताया कि वर्ष 2020 में
राजस्थान लैंड लाॅक्ड स्टेटस
की श्रेणी में प्रथम स्थान
पर था।
राज्य सरकार की
सहज औद्योगिक नीतियों के
चलते वर्ष 2021-22 में राज्य
के निर्यात में लगभग 37
प्रतिशत की वृद्धि देखी गई
एवं वर्ष 2022-23 में इसमें
8 प्रतिशत की वृद्धि देखी
गई है। इस प्रकार निर्यात में
क्वांटम जंप आया है।