विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
धर्म-समाज-संस्था

मैं ज़िंदा हूँ : शताब्दी का साक्षी, समाजवाद का प्रहरी

पुस्तक समीक्षा

मैं ज़िंदा हूँ : शताब्दी का साक्षी, समाजवाद का प्रहरी

संपादन : डॉ. संजय शर्मा | लेखक: पंडित रामकृष्ण

“कभी हार ना मानो” — यही विश्वास, यही ऊर्जा और यही विचार इस पुस्तक के हर पृष्ठ में जीवंत है। “मैं ज़िंदा हूँ: शताब्दी का साक्षी, समाजवाद का प्रहरी” केवल एक आत्मकथा नहीं है, यह एक विचारधारा की यात्रा है। यह पुस्तक पाठकों को एक ऐसे युग की ओर ले जाती है जहाँ राजनीति सिर्फ सत्ता की नहीं, बल्कि समाज के उत्थान की बात करती थी।

पिंकसिटी प्रेस क्लब में हुआ पुस्तक विमोचन

विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता :

पुस्तक का शीर्षक स्वयं यह संकेत देता है कि सार्वजनिक जीवन में विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध रहना ही असली सफलता है — चाहे लोग उससे सहमत हों या नहीं। पंडित रामकृष्ण ने राममनोहर लोहिया की समाजवादी विचारधारा को केवल पढ़ा या बोला नहीं, बल्कि उसे जिया है। आज जब अधिकांश तथाकथित समाजवादियों ने अवसरवाद से समझौता कर लिया है, तब पंडित जी की निष्ठा एक प्रेरणा बनकर सामने आती है।

एक शताब्दी की यात्रा :

पंडित रामकृष्ण की जीवन-यात्रा लगभग एक शताब्दी की है। यह पुस्तक केवल घटनाओं का दस्तावेज़ नहीं है, बल्कि सामाजिक, राजनीतिक और वैचारिक विकास की एक जीवंत कहानी है। “मेरा बचपन” जैसे अध्याय से लेकर “वह दौर जिसने मुझे तैयार किया”, तक, हर अनुभव पाठक को उस दौर में ले जाता है जहाँ से एक सच्चे विचारशील नेता का निर्माण होता है।

सांस्कृतिक और राजनीतिक मंथन :

पुस्तक में आर्थिक विकासक्रम से उपजे गैर-सांप्रदायिक मूल्यों और वामपंथी-समाजवादी विचारधारा पर भी गंभीर चिंतन है। यह केवल आत्मकथा नहीं, एक वैचारिक केस स्टडी भी है, जिसमें समकालीन राजनीति के लिए भी कई संदेश छिपे हैं।

प्रमुख व्यक्तित्वों का उल्लेख :

भरतपुर की राजनीतिक और सामाजिक धरती के दिग्गजों जैसे मास्टर आदित्येन्द्र, जुगल किशोर चतुर्वेदी, और बाबू राज बहादुर का वर्णन इस पुस्तक को स्थानीय इतिहास के संदर्भ में भी मूल्यवान बना देता है।

सक्रिय राजनीतिक जीवन :

पुस्तक में जेल यात्राओं, आंदोलनों, प्रदर्शनों, विदेश यात्राओं और चुनावी संघर्षों का वर्णन पंडित जी के बहुआयामी राजनीतिक जीवन को उजागर करता है। यह भी उल्लेखनीय है कि अनेक मुख्यमंत्रियों के साथ उनके अनुभव और संबंधों को भी पुस्तक में दर्ज किया गया है।

समाप्ति नहीं, आरंभ :

यह पुस्तक केवल एक स्मृतिचित्र नहीं है, यह एक जीवित दस्तावेज़ है — जो पाठक को यह सोचने पर मजबूर करती है कि विचार के बिना राजनीति कैसे खोखली हो जाती है। डॉ. संजय शर्मा का संपादन इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने लेखक की आत्मा को बनाए रखते हुए पाठकों के लिए एक पठनीय, प्रेरणादायक और विचारोत्तेजक ग्रंथ तैयार किया है।

संदेश यह है

“मैं ज़िंदा हूँ…” उस जीवन का साक्ष्य है जो न केवल जिया गया, बल्कि समाज और देश के लिए समर्पित किया गया। यह पुस्तक हर उस पाठक को पढ़नी चाहिए जो भारतीय राजनीति को विचारधारा के चश्मे से देखना चाहता है — और जो यह समझना चाहता है कि समाजवाद केवल एक सिद्धांत नहीं, जीने का तरीका है।

प्रेस रिलीज:

गहलोत कांग्रेसी से ज्यादा समाजवादी दिखे: पुस्तक

जयपुर: शतायु समाजवादी नेता पण्डित रामकिशन के जीवन से जुड़े हुए विभिन्न सामाजिक -राजनीतिक संस्मरणो का संकलन “मैं ज़िंदा हूँ : शताब्दी का साक्षी -समाजवाद का प्रहरी ” किताब का विमोचन मंगलवार को प्रोफेसर आनंद कुमार ने राजधानी जयपुर स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब में किया।

किताब में दावा किया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ समाजवादी कार्यक्रमों को अपनाया जिसका उनके ही पार्टी के पूर्ववर्ती नेता मज़ाक़ उड़ाते थे. गहलोत के कार्यक्रमों ने कॉंग्रेस को समाजवाद की ओर ढकेलना शुरू किया है. हालांकि और पार्टी भी इस तरह के कार्यक्रमों को शंका से देखती थीं।

ये खुलासा किताब में किया गया है।

शतायु पंडित रामकिशन 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के सेनानी रहे पंडित रामकिशन चार बार विधायक और एक बार संसद सदस्य भी रहे हैं | इस किताब के विमोचन के साथ ही पंडित जी सौ वर्ष की आयु में अपने शब्दों में अपनी किताब लाने का एक रिकॉर्ड कायम किया है| इससे पहले वह 97 वर्ष की आयु में अपने घुटने के जोड़ों का प्रत्यर्पण करा कर भी एक रिकॉर्ड बना चुके हैं।

 

पंडित जी की सौ वर्ष की आयु में भी पूरी सक्रियता के साथ धरातल पर विभिन्न नागरिक अधिकारों की लड़ाई अभी भी जारी है | पंडित जी ही वह व्यक्ति हैं जिनकी भरतपुर के लिए चम्बल के पानी की माँग ने ही 21 ज़िलों की प्यास बुझाने वाली पचास हज़ार करोड़ की पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना की नींव रखी | पंडित जी ने सन 2007 में चम्बल के पानी लेन का विचार स्पष्ट ब्लू प्रिंट तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समक्ष रखा था | वह अभी भी इस योजना के क्रियान्वयन के मामले में लगातार संघर्षशील हैं | यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है कि एक व्यक्ति ने जिस परियोजना का खाका खींचा वह उसे अपने जीवन काल में ही पूरा होता हुआ देख पा रहा है |

 

पंडित जी आजादी पूर्व भरतपुर – राजस्थान से काँग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की सदस्यता लेने वाले प्रथम व्यक्ति रहे हैं | वह 1958 में सोशलिस्ट पार्टी के राजस्थान के प्रथम अध्यक्ष बने थे | 2023 में उन्हें समाजवादी शताब्दी पुरुष के ख़िताब से भी सम्मानित किया गया है |

 

पडित जी की यह किताब ऐसी पहली किताब होने जा रही है जो राजस्थान के समाजवादी आंदोलन से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं को एक दस्तावेज के रूप में मान्यता प्रदान करेगी | यह किताब राजनीतिक और सामाजिक कर्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणा का काम करने वाली होगी | पण्डित जी की यह किताब आजादी के आंदोलन में उनके सशस्त्र तथा अहिंसात्मक संघर्ष, उनकी जेल यात्राओं और भरतपुर रियासत से जुड़े हुए विभिन्न किस्सों से भरपूर होगी | पंडित जी की यह किताब उनके व्यक्तिगत, सामाजिक और राजनीतिक संस्मरणों का संकलन होगी जिसमे उनकी जीवन यात्रा उनकी अपनी ज़ुबानी होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button