बगरू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा
बगरू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर, 30 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा बगरू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से 50 हज़ार की आबादी वाले बगरू कस्बे में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सदन को अवगत कराया कि दहमीकलां का नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बगरू कस्बे से नजदीक ही स्थित है। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित भवन में पर्याप्त भूमि की उपलब्धता होने के कारण दहमीकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा।
इससे पहले विधायक श्री कैलाश चंद वर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की शैय्याओं की उपयोगिता दर (बीओआर) 95 प्रतिशत या उससे अधिक होने एवं आवश्यकतानुसार एवं गुणावगुण के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की शैय्यावृद्धि कर न्यूनतम 100 शैय्या होने पर उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किये जाने का प्रावधान है।
उन्होंने जानकारी दी कि परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगरू को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किये जाने की घोषणा की जा चुकी है। घोषणा की प्रति उन्होंने सदन के पटल पर रखी। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगरू को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन किये जाने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा सकेगी।