हमारे फायर सेफ्टी और सिक्योरिटी प्रणाली को ऑडिटेबल करना चाहिए : करतार वाल्व
kartar valve
हमारे फायर सेफ्टी और सिक्योरिटी प्रणाली को ऑडिटेबल करना चाहिए : करतार वाल्व
राजस्थान की राजधानी जयपुर मे फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा इंडिया फायर एंड सिक्योरिटी यात्रा विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में दिग्गज वक्ताओं ने अपने विचार रखें और बताया कि भारत को आकस्मिक फायर से होने वाली दुर्घटनाएं और सिक्योरिटी से कैसे बचाया जाए। इस क्षेत्र में क्या आमूलचूल परिवर्तन आए हैं और फायर फाइटिंग के उपकरणों की महत्व पर प्रकाश डाला।
25 मई 2024 को एक तरफ फायर एंड सिक्योरिटी पर गहन सेमिनार चल रही थी और विशेषज्ञ भारत में फायर सेफ्टी पर चिंता का विषय बता रहे थे वहां गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में शाम 5:00 बजे 30 सेकंड में फैली आग ने लगभग 30 लोगों को जिंदा जला दिया।
इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हमारे भारत सरकार को सख्त और मजबूत कानून बनाना होगा।
हमारे फायर सेफ्टी और सिक्योरिटी प्रणाली को ऑडिटेबल करना चाहिए।
इस कार्यशाला में एक प्रायोजक है करतार वाल्व प्राइवेट लिमिटेड।
करतार वाल्व प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 1972 में सरदार गुरु बक्श सिंह जुनेजा द्वारा की गई थी आपने जालंधर में पहला प्लांट स्थापित किया। जिसमें तीन तरह के उत्पादों का निर्माण किया जाता है। पहला प्लंबिंग वॉल, फायर फाइटिंग वॉल और फायर एक्सटिंग्विशर।
कंपनी के वरिष्ठ क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक सुख चरण सिंह ने बताया कि कंपनी का वार्षिक टर्नओवर लगभग 170 करोड़ है जिसके द्वारा 1200 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार दिया हुआ है। कंपनी के वाल्व में प्रतिस्पर्धी किर्लोस्कर हैं फायर फाइटिंग में न्यू एज और फायर एक्सटिंग्विशर में सीजफायर है। वर्तमान में कंपनी के पूरे भारत में 400 से अधिक डीलर हैं।
22 वर्षों में कंपनी की अच्छी प्रगति हुई है और कंपनी अपने कारोबार का विस्तार करेगी इसके अंतर्गत कंपनी की एयर कंडीशनिंग वाल्व एचवीएसी के निर्माण क्षेत्र में प्रवेश की योजना है।
कंपनी का वाल्व के निर्माण में स्पेशलाइजेशन है कंपनी की पंच लाइन है। कंट्रोलिंग फ्लूइड इस ओवर एक्सपर्टीज।
संपर्क सूत्र : सुखचरण सिंह मो 9811309405