विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
धर्म-समाज-संस्था

महेश अस्पताल अब आधुनिक स्वरूप में प्रस्तुत

वातानुकूलित भूतल का लोकार्पण

महेश अस्पताल के वातानुकूलित भूतल का लोकार्पण

महेश अस्पताल के वातानुकूलित भूतल का लोकार्पण दिनांक 04 मई 2024 को आदरणीय श्री राधा कृष्ण जी कोगटा प्रमुख व्यवसायी एवम समाजसेवी, मुख्य अतिथि श्री केदारमल जी भाला अध्यक्ष श्री माहेश्वरी समाज जयपुर, विशिष्ट अतिथि श्री मधुसूदन जी बिहाणी महासचिव शिक्षा E C M S के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

श्री सत्यनारायण जी काबरा (J.D सुपारी वाले ) विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन हुए।

सर्वप्रथम भूमि प्रदाता श्री राम सहाय जी खटोड़ की मूर्ति पर माल्यार्पण कर तत्पश्चात भगवान् महेश की पूजा एवं आरती करने के पश्चात नवीनीकृत भूतल का फीता खोलकर लोकार्पण / उद्धघाटन किया गया। विशेष सहयोग कर्ता एवं उद्धघाटन कर्ता श्री राधा कृष्ण जी कोगटा द्वारा शिला पट्ट का अनावरण किया गया। इस शानदार कार्यक्रम में महेश अस्पताल के समस्त पदाधिकारी अध्यक्ष श्री तेज प्रकाश जी रांदड, उपाध्यक्ष श्री देवीनारायण जी खटोड़ एवं श्री ओम प्रकाश मांधना, मानद सचिव श्री राम अवतार आगीवाल, सह सचिव श्रीमती उमा परवाल एवं श्री बृजेश कुमार लड्ढा, कोषाध्यक्ष श्री द्वारकादास जाजू ,चिकित्सा मंत्री श्री सत्यनारायण मोदानी, अर्थ मंत्री श्री राम सहाय मांधना, संगठन एवं प्रशासन मंत्री श्री अनिल अत्तार, भवन समन्वयक श्री राधेश्याम काबरा के साथ ही संरक्षक सदस्य श्री मोहनलाल खटोड़, श्री गोविन्द राम शारदा, श्रीमती गायत्री रांदड़, श्री रमेश मनिहार, द्वारकादास सोढानी- कार्यकारिणी सदस्य सर्व श्री कन्हैया लाल छापरवाल, श्री राजेन्द्र मूंधड़ा (सोढ़ाला ), श्री राकेश धूत उपस्थित थे, पूर्व अध्यक्ष श्री बालकिशन जी सोमानी एवं श्री श्याम सुन्दर जी डागा एवं मानद सचिव श्री शांति लाल जी जागेटिया, माहेश्वरी समाज जयपुर के संरक्षक श्री बिहारी लाल साबू, समाज एवं अस्पताल के गणमान्य व्यक्तियों श्री संजय माहेश्वरी, श्री रामावतार तोषनीवाल, श्री कमल साबू , श्री नवल झंवर, श्री राधेश्याम परवाल, श्री मालचन्द बाहेती के साथ ही विभिन्न दानदाता सदस्य की उपस्थिति में उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की सफलता में महिला शक्ति का विशेष योगदान रहा।

जयपुर समाज महिला परिषद् अध्यक्ष श्रीमती ज्योति तोतला, सचिव श्रीमती अल्पना सारडा ने अपनी सभी सहयोगी सदस्यों श्रीमती ममता जाखोटिया, श्रीमती कृष्णा सोनी, एवं अन्य सदस्यों के साथ कार्यक्रम में पूरा सहयोग दिया। अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के अंतर्गत जिला अध्यक्ष श्रीमती उमा सोमानी, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती रेखा धूत, श्रीमती उर्मिला लोहिया, श्रीमती मम्मू साबू, श्रीमती राज कुमारी लड्ढा, श्रीमती संतोष लड्ढा, श्रीमती निर्मला राठी, श्रीमती गीता आगीवाल, जयपुर जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा कचोलिया एवं महिला परिषद एवं महिला संगठन की सदस्याओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को अत्यंत सफल बनाया।

 

भवन उद्धघाटन कर्ता श्री राधा कृष्ण जी कोगटा के साथ ही उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू जी कोगटा, श्री आयुष जी कोगटा, श्रीमती मधु जी कोगटा, श्रीमती आकंशा जी कोगटा, श्रीमती रीतू जी कोगटा, श्रीमती सुलोचना जाजू एवं परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। श्रीमती रांदड़ एवं श्रीमती आगीवाल ने श्रीमती कोगटा का सम्मान किया। सह सचिव श्रीमती उमा परवाल एवं श्रीमती राजकुमारी लड्ढा ने विशिष्ट अतिथि श्री मधुसूदन बिहाणी की धर्मपत्नी श्रीमती नीता बिहाणी का सम्मान किया।

 

अपने अध्यक्षीय भाषण में अस्पताल अध्यक्ष श्री तेज प्रकाश जी रांदड ने अस्पताल के कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी एवं आज तक के किए गए कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया, जिसमें लिफ्ट लगाना, प्रथम मंजिल का नवीनीकरण करना, अस्पताल को एक नई पहचान देना।

मंच संचालन बृजेश कुमार लड्डा एवं श्री सतनारायण जी शारदा द्वारा किया गया। डॉक्टर रतूड़ी जी ने माहेश्वरी समाज की भूरि भूरि प्रशंसा की। सचिव श्री राम अवतार जी आगीवाल ने बताया कि अब अस्पताल में 40 बेड की कैपेसिटी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button