योग से भी हराया जा सकता है पार्किंसन’स बीमारी को : डॉ नीरज भूटानी
योग से हराया जा सकता है पार्किंसन’स बीमारी को : डॉ नीरज भूटानी
विश्व पार्किनसन्स दिवस पर योग कार्यशाला का आयोजन।
दिनांक 11 अप्रैल 2024 को विश्व पार्किनसन्स दिवस के अवसर पर संतोकबा दुर्लभजी हस्पताल में एक योग कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ नीरज भुटानी ने बताया कि पार्किनसन्स के रोगियों के लिए व्यायाम , योग एवं शारीरिक सक्रियता बहुत महत्वपूर्ण है।
डा भुटानी ने करीब 80 रिसर्च पेपर्स के हवाले से पार्किनसन्स में योग के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि योग में रोगों को दूर करने की बहुत बड़ी शक्ति है कहावत भी है *योग भगाए रोग*
इस अवसर पर डॉ के के सिंह ने पार्किनसन्स के अत्याधुनिक उपचारों के बारे में जानकारी दी और न्यूरोलॉजिस्ट डॉ प्रिया अग्रवाल ने पार्किनसन्स के इलाज के दौरान आने वाली जटिलताओं व कठिनाईयों के बारे में अवगत कराया।
इस कार्यक्रम में योग गुरु श्री आशुतोष जी के मार्गदर्शन में 100 से अधिक, मरीजों, उनके रिश्तेदारों व नर्सिंग कर्मियों ने भाग लिया।