इकाइकॉन 2023 – एलर्जी के इलाज को मिलेगी नई दिशा
आरयूएचएस व एसएमएस मेडिकल कॉलेज के संयुक्त व तत्वाधान में यूनाइटेड एकेडमी ऑफ पल्मोनरी मेडिसिन इंडिया और व आंच हॉस्पिटल की ओर से आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस इकाइकॉन 2023 के आयोजन के दौरान
दिल्ली से आए प्रोफेसर डॉ. राजकुमार ने कहा कि अब कंपोनेंट रिजॉल्व डायग्नोस्टिक (सीआरडी) की मदद से मरीज के एलर्जी की सटीक प्रोटीन या तत्व की पहचान भी की जा सकती है।
इस वजह से एलर्जी का इलाज बहुत आसान हो गया है और मरीज को अनावश्यक परहेज से भी बचाया जा सकता है।
कॉन्फ्रेंस के आयोजन सचिव डॉ.एम.के. गुप्ता ने बताया कि पहले दिन कॉन्फ्रेंस में विभिन्न सत्र और ट्रेनिंग सेशन हुए। जिनमें डॉ.पी.सी.कथूरिया, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. सुबीर जैन सहित अन्य फैकल्टी ने एलर्जी और इम्यूनोथेरेपी, पल्मोनरी फंक्शन विषय पर सेशन लिए।
अध्यक्ष डॉ. विनोद जोशी और चेयरमैन डॉ. महेंद्र कुमार बैराना ने बताया कि दूसरे दिन पैनल डिस्कशन में डॉ डी बेहरा, डॉ ए बी सिंह, डॉ डी एन शिवपुरी ने ओरेशन दिया। इस अवसर पर यू एस ए से आए डॉ पी के वेदान्थन ने खाद्य पदार्थों से होने वाली एलर्जी पर प्रकाश डाला। और जयपुर के डॉ संदीप निझावन ने नॉन सिलियक ग्लुटन संवेदनशीलता और इसके clinical effect के बारे में अपनी शोध प्रस्तुत की।
फेफड़ों में हुए इंटरनल स्ट्रक्चर की स्टडी की जा सकेगी नई तकनीक से
नेशनल कांफ्रेंस इकाईकोन 2023 में विशेषज्ञों ने बताया कि नई तकनीक के जरिए फेफड़ों में साउंड वेव भेजकर इंटरनल स्ट्रक्चर में आए चेंजज के बारे में स्टडी की जा सकती है इस तकनीक का ओसिलोमेट्री है।
कांफ्रेंस में आए विशेषज्ञों ने कहा कि बचपन में ही बच्चों का स्किन एलर्जी से बचाव और उपचार हो जाए तो उन्हे भविष्य में होने वाले अस्थमा से बचाया जा सकता है।
इस कॉन्फ्रेंस में आयोजित पोस्टर प्रदर्शनी में विजेता स्टूडेंटस को नगद पुरस्कार दिए गए। कांफ्रेंस के चौथे दिन डॉ महेश पी ए, डॉ अनिल जैन, डॉ नीरज गुप्ता, डॉ विनीत निरंजन सहित अन्य विषय विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान दिए।
उल्लेखनीय है कि डॉ एमके गुप्ता, 2023 की ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी, ने कड़ी मेहनत और समर्पण से चार दिन की कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन किया। डॉ गुप्ता देश-विदेश से आए डॉक्टरों का उत्साहपूर्वक स्वागत करते हुए मेडिकल साइंस के क्षेत्र में योगदान के लिए समर्पित रहे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम ने संपूर्ण मेडिकल समुदाय के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की और उनकी होम मिनिस्टर डॉ कल्पना गुप्ता ने सहभागिता और समर्थन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर अथक योगदान किया।
इस राष्ट्रीय कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में आर यू एच एस के कुलपति डॉ सुधीर भंडारी ने उद्घाटन किया।