नैना अग्रवाल बनी राज्य की पहली महिला कैंसर सर्जन
नैना अग्रवाल बनी राज्य की पहली महिला कैंसर सर्जन
जयपुर @ हैल्थ व्यू । राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग की डॉ. नैना अग्रवाल ने कैंसर सर्जरी की सर्वोच्च डिग्री ‘एमसीएच प्राप्त की है।
गौरव की बात है कि राजस्थान प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज से एमसीएच सर्जिकल ऑन्कोलॉजी की डिग्री हासिल करने वाली राज्य की पहली महिला कैंसर सर्जन है। उल्लेखनीय है कि सबसे कम उम्र की कैंसर सर्जनों में से एक डॉ. नैना एसएमएस मेडिकल कॉलेज से डबल गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं।
नैना के पिता अवनी कुमार इंजीनियर है माता श्रीमती अंजलि एल एल बी की उपाधि प्राप्त है । छौटा भाई भी डॉ है नाम अर्जुन अग्रवाल है।
उनके पिता अवनी कुमार का मानना है कि
Success comes to those who deserve it & deserve only those who toil for it
shri avni kumar says my son arjun got Rank 1 in
UPSC Combined Medical Services exam 2020 &
Rank 2 in
All India NEET PG entrance exam 2021
नैना का कहना है कि उनकी इस उपलब्धि में उनकी माता-पिता का आशीर्वाद है उनकी सतत प्रेरणा है जिसके कारण मैंने आज यह सफलता हासिल की है।
contact number avni kumar mo +91 70140 82471