what’s will be important in J L F 2024। music with literacy innovative festival
what’s will be important in J L F 2024
music with literacy innovative festival
जयपुर लिटरेचर महोत्सव जयपुर में होटल क्लार्क आमेर में 1 से 5 फरवरी 2024 को आयोजित होने जा रहा है। इसे साहित्यिक कुंभ का नाम दिया जाता है क्योंकि यहां पर देश-विदेश से वक्ता और श्रोता इकट्ठे होते हैं जो परस्पर मित्र भी होते है और कई वर्षों के बिछड़े हुए होते है जो यहां मिल जाते हैं।
टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और फेस्टिवल के प्रोड्यूसर, संजॉय के. रॉय है उन्होंने कहा कि, यह हमारे आयोजन का 17वां संस्करण है। इस संस्करण का फोकस साहित्यिक आलोचना, साइंस व मेडिसिन, पर्यावरण व जलवायु, कानून व न्याय, मानसिक स्वास्थ्य, जियोपॉलिटिक्स जैसे विषयों पर रहेगा। इस आयोजन में डेमो गलगुट, मैरी बियर्ड, हर्नन डियाज, बी. जयमोहन, सिमोन शमा, मृदुला गर्ग और मार्कस दु सौतोय जैसे पुरस्कृत दिग्गज वक्ता भी शामिल होंगे।
The Jaipur Literature Festival 2024 is gearing up for its five-day literary festival. The fest is scheduled from 1 to 5 February 2024. The 17th edition promises a programme featuring writers, thinkers, and speakers from India and around the world.
The festival will be memorable .
Throughout the festival days, attendees get a chance to witness thought-provoking conversations, savour cuisines.
in the festival you will enjoy musical performances, and explore the pop-up bookstore and the Festival Buzzaar.
in the festival most exciting attraction is The Jaipur Music Stage , this stage will host musical performances in the evenings. here Musicians including singer-songwriter Alif (Mohammad Muneem), bands like The Tapi Project and The Revisit Project, versatile artiste Prabh Deep, multilingual composer Harpreet, Mumbai-based musician Salman Elahi, and the upcoming band When Chai Met Toast will be coming to JMS.
to cherish the environment the Jaipur Literature Festival will feature soulful Morning Music performances also.
in the festival there will be a variety of food stalls.
in the festival there will beThe Jaipur BookMark will serve as a B2B platform uniting publishers, literary agents, translation agencies, and writers for business discussions.
FOFs will receive the invitation to a cultural evening at the Amer Fort as well as an evening of cocktails at the lounge. They will also get access to the Writers’ Ball that concludes the literary show.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बैंड्स जैसे ‘द टैपी प्रोजेक्ट’ और ‘द रिविज़िट प्रोजेक्ट’, बहुपेशेवर कलाकार प्रभ दीप, बहुभाषी संगीतकार हरप्रीत, मुंबई आधारित संगीतकार सलमान इलाही, और आने वाले बैंड ‘व्हेन चाय मेट टोस्ट’ जेएमएस में आएंगे। इसके अलावा, जयपुर साहित्य महोत्सव में भावपूर्ण मॉर्निंग म्यूज़िक प्रस्तुतियाँ होंगी।
J L F 2024 के 5 दिवसीय साहित्यिक अवसर के लिए एक वर्ष से पूर्व से ही तैयारी की जा रही है। महोत्सव की ऐतिहासिक महत्वपूर्णता है जहां संगीतीय प्रदर्शनों का आनंद लेने का मौका मिलता है।
लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार 10 भारतीय भाषाएं और 7 अंतर्राष्ट्रीय भाषाएं संम्मिलित होंगी। 250 से अधिक वक्ता इस बार शिरकत करेंगे।
जयपुर में होने वाले फेस्टिवल बुकर, इंटरनेशनल बुकर, पुलित्जर, साहित्य अकादमी, पद्मश्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण, बैली गिफर्ड, डीएससी प्राइज, जेसीबी पुरस्कार विजेता शामिल होंगे।
जे एल एफ की को-डायरेक्टर नमिता गोखले ने कहा, हमारा उद्देश्य भारतीय भाषाओं और लेखकों को वैश्विक मंच पर एकत्र करना है, जो भारतीय साहित्य के वैविध्य और समृद्धि के प्रतिबिंब हैं।
समारोह में संस्कृत से लेकर अवधी, उड़िया, असमिया, बांग्ला, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी, राजस्थानी, उर्दू और पंजाबी तक की विविध भाषाएं फेस्टिवल में शामिल होंगी।
इन विषयों पर केंद्रित होगा जे एल एफ
कथा, अपराध साहित्य, साहित्यिक आलोचना, इतिहास, राजनीति व करंट अफेयर्स, काव्य, कला व संस्कृति, अनुवाद, ग्राफिक नॉवेल, जेंडर, साइंस व मेडिसिन, फ़ूड के अलावा जीवनी व संस्मरण, मिथक, आध्यात्मिकता और धर्म, मानसिक स्वास्थ्य, फैशन और लाइफस्टाइल, कानून व न्याय, जिओपॉलिटिक्स, खेल, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण व जलवायु, पेरेंट्स, पेट्स व एनिमल्स, शहर, साहित्यिक हस्तियां, कला व कृषि, बॉलीवुड व सिनेमा, अर्थशास्त्र आदि।