दर्द की दवा लेने से भी सिर दर्द में आराम ना हो, और लंबे समय से सिर दर्द रहता हो तो एक बार न्यूरो सर्जन से रूल आऊट करा लेना चाहिए
dr arvind sharma । neuro surgeon । SMS hospital
दर्द की दवा लेने से भी सिर दर्द में आराम ना हो, और लंबे समय से सिर दर्द रहता हो तो एक बार न्यूरो सर्जन से रूल आऊट करा लेना चाहिए
एसएमएस न्यूरोसर्जरी विभाग में एक मरीज सिर में दर्द की शिकायत लेकर आया था, मरीज ने बताया कि उसे कुछ महीने से सिर दर्द रहता है और दर्द की दवा लेने से भी आराम नहीं मिलता था। एसोसिएट प्रोफेसर न्यूरोसर्जन डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि झुंझुनूं निवासी आशा पिछले काफी महीनों से सिर दर्द से परेशान थी। क्लिनिकल ऑब्जर्वेशन में पता चला कि उसके दाएं हिस्से के चेहरे पर सुन्न पना भी है। तो उसके एम आर आई कराई।
यहां जांच में पता चला कि दिमाग की गहराई में केवरनस साइनस रीजन में गांठ है। सर्जरी की जटिलता यह थी कि पेशेंट की आंखों की रोशनी जा सकती थी। साथ ही आंखों को घुमाने वाली नसों में भी चोट की संभावना थी। उसका ऑपरेशन का निर्णय लिया गया।
डॉ. अशोक गुप्ता के निर्देशन में डॉ. अरविंद शर्मा और उनकी टीम ने सर्जरी करने में सफलता हासिल की। डॉ. अरविंद ने बताया कि गांठ के पीयूष ग्रंथि के पास होने की वजह से मरीज के लिए काफी खतरा था, इसीलिए यह जटिल सर्जरी मानी जाती है।
इस ऑपरेशन टीम में डॉ. सुरेन्द्र जैन, डॉ. सुरेश चौधरी, डॉ. शोभा पुरोहित और डॉ. नीलू का सहयोग रहा। अस्पताल अधीक्षक ने टीम के कार्य की प्रशंसा की। डॉ. अचल शर्मा ने कहा कि एसएमएस में जटिल सर्जरी की जा रही है।
संपर्क सूत्र डॉ अरविंद शर्मा मो +91 96102 59666