एडिनबर्ग में एस एम एस जयपुर के डाक्टरो की टीम का होगा व्याख्यान
एडिनबर्ग में एस एम एस जयपुर के डाक्टरो की टीम का होगा व्याख्यान
प्रोफेसर डॉक्टर बागड़ी के नेतृत्व का अनूठा उदाहरण
अपने 6 रेजिडेंट्स के साथ करेंगे व्याख्यान
स्कॉटलैंड के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जेंस, एडिनबर्ग में आगामी माह में हो रही इंडो यूके सर्जिकोन कांफ्रेंस में जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टर डा राजेन्द्र बागड़ी (आचार्य व इकाई अध्यक्ष) व्याख्यान करेंगे। वह अपने 6 रेजिडेंट्स के साथ, जिनमें डॉ प्रदीप पंवार, डॉ विनय श्रीनिवास, डॉ नवीन कुमार सैनी, डॉ रितेश कुमार, डॉ नितिन आमेरिया व डॉ अनुज केदावत शामिल है, एडिनबर्ग में व्याख्यान करेंगे।
जहां साथ ही सभी रेजिडेंट्स शोधपत्र पेश करेंगे। इतनी बड़ी संख्या में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई प्रोफेसर अपने रेजिडेंट्स को लेकर व्याख्यान व शोधपत्र पेश करेंगे। डॉ राजेन्द्र बागड़ी, रोबोटिक वेंट्रल हर्निया रिपेयर पर व्याख्यान करेंगे, जबकि उनके रेजिडेंट्स में डॉ प्रदीप पवार anastamotic leak in oamgb, डॉ विनय श्रीनिवास लिवर में इन्फेक्शन का दूरबीन से इलाज, डॉ नवीन चीरे वाले आपरेशन से पहले दूरबीन की जांच, डॉ रितेश पैंक्रियाटिक कैंसर, डॉ नितिन मोटापे के आपरेशन व डॉ अनुज हाइट्स हर्निया के आपरेशन पर शोधपत्र पेश कर हमारे एस एम एस मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन करेंगे और राजस्थान का मान बढ़ाएंगे।