CSICON 2023 theme: prevention of cardiac arrest exclusively
30 sept and 1 oct 2023
CSICON 2023
theme: prevention of cardiac arrest exclusively
date 30 sept and 1 oct 2023
venue :, hotel Marriott jaipur
कार्डियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के राजस्थान शाखा की ओर से होगा आयोजन
सोसायटी ऑफ इंडिया की राजस्थान शाखा की सीएसआई कार्डियक प्रिवेंट 2023 नेशनल कॉन्फ्रेंस होगी।
कॉन्फ्रेंस के आयोजन सचिव डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में देशभर से 700 से ज्यादा कार्डियोलॉजिस्ट जुटेंगे और हृदय रोगों के बचाव पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह पहली कॉन्फ्रेंस है जिसमें हदय रोग के उपचार के बारे में बात न कर हृदय रोग के बचाव के बारे में चर्चा की जाएगी।
एमएसएस मेडिकल कॉलेज में बुधवार को हुई प्रेसवार्ता में आयोजन अध्यक्ष डॉ. एस. एम शर्मा ने बताया कि कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। मुख्य अतिथि देश के नामी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. समीन शर्मा शामिल होंगे। आयोजन सचिव डॉ. दीपक माहेश्वरी, संरक्षक डॉ. गौरव सिंघल ने बताया कि इस दौरान लाइफ स्टाइल, बीपी, शुगर से होने वाली हार्ट डिजीज के साथ साथ हृदय की विभिन्न जटिलताओं व उनके बचाव पर चर्चा होगी।
साइंटिफिक चेयरमैन डॉ. राजीव गुप्ता व एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा ने बताया कि विभिन्न सत्रों में हृदय रोगों से संबंधित नए शोधों पर पत्रवाचन, स्ट्रक्चरल हार्ट डिजीज, हार्ट फैलियर, कोलेस्ट्रोल रिस्क रूमेटिक हार्ट डिजीज, सीएडी, आरएचडी पर व्याख्यान होंगे। विदेशों से भी विशेषज्ञ व्याख्यान देने आएंगे।
डॉ गौरव सिंघल ने कहा कि दिल की बीमारी एक साइलेंट किलर है उन्होंने कहा कि युवाओं में कार्डियक अरेस्ट के बढ़ते मामले चिंताजनक है कार्डियक अरेस्ट के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए ही इस बार कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया ने हृदय रोगों के प्रिवेंशन पर नेशनल कांफ्रेंस आयोजित की है और यह गर्व की बात है कि इसकी मेजबानी करने का अवसर जयपुर को मिला है।