I H H A एनुअल कन्वेंशन में डोमेस्टिक और वेडिंग टूरिज्म को कैसे बढ़ाएं पर होगा मंथन
आईएचएचए एनुअल कन्वेंशन डोमेस्टिक और वेडिंगटूरिज्म को कैसे बढ़ाएं पर होगा मंथन
जयपुर @ हेल्थ इंडिया। इंडिया में हेरिटेज टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) के 10वें एनुअल कन्वेंशन का आयोजन 15-16 सितंबर को अलवर के जिले के तिजारा फोर्ट में किया जा रहा है। कन्वेंशन के चेयरमैन राजेंद्र सिंह पचार ने बताया कि राजस्थान में लगभग 200 हेरिटेज होटल है।
इस कन्वेंशन में मुख्य रूप से तीन मुददों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें पहला है डोमेस्टिक और वेडिंग टूरिज्म । इसके अंतर्गत उद्योग को मनरेगा से जोड़ने पर भी विचार किया जाएगा। इससे एक तरफ स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा दूसरा स्प्रिचुअल टूरिज्म, जिसमें स्थानीय मंदिरों को कल्चरल सेंटर के रूप में विकसित करने पर मंथन होगा। तीसरा हम सरकार से मांग करेंगे कि एक सांस्कृतिक विभाग बनाया जाए, देश-प्रदेश की संस्कृति से टूरिस्ट को रू-ब-रू कराने का एक प्लेटफार्म तैयार करने का खाका तैयार किया जाए जिससे राजस्थान का नाम विश्व मानचित्र पर होगा। पचार ने कहा कि कन्वेंशन में उद्योग के विभिन्न विशेषज्ञों की ओर से अनूठे सेशंस और प्रजेंटेशंस होंगे, जैसे ‘टॉक ऑन फ्यूचर विजन फॉर हेरिटेज टूरिज्म – एस्पिरेशंस’, ‘डेस्टिनेशन वेडिंग : ट्रेंड्स, ड्राइवर ऑफ डोमेस्टिक टूरिज्म’, आदि।
आई एच एच ए कन्वेंशन 2023 की थीम अनलिशिंग द हेरिटेज पोटेंशियल फॉर डोमेस्टिक टूरिज्म है।
कन्वेंशन के पहले दिन ‘एआई इन हॉस्पिटैलिटी’, और ‘इन्ट्रोडक्शन ऑन इंश्योरेंस एंड रीइंश्योरेंस ब्रोकर्स’ जैसे विषयों पर प्रेजेंटेशन आयोजित होंगी। वहीं दूसरे दिन थिंकिंग ऑफ हेरिटेज एज इकोनॉमिक एंड कल्चरल कैपिटल’ विषय पर प्रधान मंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल संबोधन करेंगे।