मणिपाल हॉस्पिटल के डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मेडिकल सर्जिकल क्षेत्र को भी नई दिशा मिली है
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने जीवन जीने का नया मार्ग दिखाया है। इस मार्ग पर चलने से मनुष्य के जीवन पर क्या फर्क पड़ने वाला है। इस विषय पर चर्चा के लिए एक कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश थे उन्होंने ए आई से सेल्फ ड्राइविंग और सुरक्षा के ऊपर चर्चा की। कॉन्क्लेव में मणिपाल हॉस्पिटल के डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मेडिकल सर्जिकल क्षेत्र को भी नई दिशा मिली है और इसके निम्न फायदे हैं।
बेहतर दृश्यता : ए आई टेक्नोलॉजी ने सर्जरी के दौरान अधिक दृश्यता प्रदान की है, जिससे सर्जरी के प्रक्रिया को और सुरक्षित और सटीक बनाने में मदद मिलती है।
कम आघात : ए आई टेक्नोलॉजी के प्रयोग से सर्जरी के दौरान होने वाले छोटे से बड़े आघात को कम किया जा सकता है, क्योंकि यह सर्जरी के प्रक्रिया को प्रेसाइजन से करने में मदद करता है।
मिनीमल इनवेसिव सर्जरी : ए आई टेक्नोलॉजी के उपयोग से मिनीमल इनवेसिव सर्जरी को दक्षता मिलने से रोगी को कम दर्द और त्वरित आराम मिल सकता है।
इन फायदों के साथ हम कह सकते है कि आई टेक्नोलॉजी ने मेडिकल सर्जिकल क्षेत्र को सुरक्षित, सटीक, और प्रगतिशील और प्रभावी बनाया है जिससे नई दिशा मिलेगी।