बन सकेगी डायबिटीज की भी पूरी जन्म कुंडली : डॉ माथुर
एस एम एस हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने किया अध्ययन Dr Sandeep Mathur
p1
बन सकेगी डायबिटीज की पूरी जन्म कुंडली : डॉक्टर माथुर
जयपुर के सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज के एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ संदीप माथुर ने डायबिटीज के इलाज पर शोध कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि डायबिटीज की शुरुआत इंसुलिन रेजिस्टेंस से होती है। हमने इस रेजिस्टेंस के मेटाजीनोम की पहचान कर ली।
शोध में हम करोड़ों जीनोम में से वो जीनोम पता कर पाए, जिनसे यह रेजिस्टेंस होता है। इसे मेटाजीनोम नाम दिया गया। मेटाजीनोम से डायबिटीक मरीजों में यह पता चल गया कि उनमें डायबिटीज की आशंका लगभग 75 प्रतिशत होगी।
इसके विश्लेषण के लिए एआई का इस्तेमाल किया गया। एक तरह से दो तकनीकों के जरिये हमने डायबिटीज की पूरी जन्म कुंडली देखने में सफलता प्राप्त कर ली। इस अध्ययन में मेरे साथ मथुरा के डॉ. आदित्य सक्सेना, डॉ. नितिश माथुर, डॉ. प्रदीप तिवारी भी शामिल रहे। अध्ययन करता हूं का कहना है कि अभी तक डायबिटीज की जांच का पैमाना ब्लड शुगर और बायोकेमिस्ट्री है इस जांच से बीमारी को जड़ से खत्म करने में 100 प्रतिशत सफलता नहीं मिलती लेकिन इस अध्ययन के बाद जिन लोगों में डायबिटीज की आशंका होगी उसका पूर्व में पता लगाकर इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है।
संपर्क सूत्र : डॉक्टर संदीप माथुर मो 941-404-8666