विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
diabetes मधुमेहराजस्थानराज्यहैल्थ

बन सकेगी डायबिटीज की भी पूरी जन्म कुंडली : डॉ माथुर

एस एम एस हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने किया अध्ययन Dr Sandeep Mathur

p1
बन सकेगी डायबिटीज की पूरी जन्म कुंडली : डॉक्टर माथुर
जयपुर के सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज के एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ संदीप माथुर ने डायबिटीज के इलाज पर शोध कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि डायबिटीज की शुरुआत इंसुलिन रेजिस्टेंस से होती है। हमने इस रेजिस्टेंस के मेटाजीनोम की पहचान कर ली।

शोध में हम करोड़ों जीनोम में से वो जीनोम पता कर पाए, जिनसे यह रेजिस्टेंस होता है। इसे मेटाजीनोम नाम दिया गया। मेटाजीनोम से डायबिटीक मरीजों में यह पता चल गया कि उनमें डायबिटीज की आशंका लगभग 75 प्रतिशत होगी।

इसके विश्लेषण के लिए एआई का इस्तेमाल किया गया। एक तरह से दो तकनीकों के जरिये हमने डायबिटीज की पूरी जन्म कुंडली देखने में सफलता प्राप्त कर ली। इस अध्ययन में मेरे साथ मथुरा के डॉ. आदित्य सक्सेना, डॉ. नितिश माथुर, डॉ. प्रदीप तिवारी भी शामिल रहे। अध्ययन करता हूं का कहना है कि अभी तक डायबिटीज की जांच का पैमाना ब्लड शुगर और बायोकेमिस्ट्री है इस जांच से बीमारी को जड़ से खत्म करने में 100 प्रतिशत सफलता नहीं मिलती लेकिन इस अध्ययन के बाद जिन लोगों में डायबिटीज की आशंका होगी उसका पूर्व में पता लगाकर इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है।
संपर्क सूत्र : डॉक्टर संदीप माथुर मो 941-404-8666

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button