सूरज मैदान के वॉलीबॉल के खिलाड़ी भी कहते है हम किसी से कम नहीं देश का तिरंगा फहराने में।
आज हमारे देश की आजादी की 76वी वर्षगांठ है पूरे देश में यह दिन उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हर स्कूल कॉलेज सरकारी कॉरपोरेट भवनों पर देश का तिरंगा झंडा रोहण किया जाता है। इसी कड़ी में सूरज मैदान के खिलाड़ियों ने भी पहल की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूरज मैदान में देश का तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर कॉलोनी वासी और बॉलीबोल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि सूरज मैदान में वॉलीबॉल प्ले ग्राउंड में 25 साल से 60 साल के युवा प्रतिदिन वॉलीबॉल खेलते हैं और यह संदेश देते हैं कि स्वस्थ रहने के लिए खेल को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
देश देने वाले खिलाड़ियों के नाम –
ग्रुप में राजेंद्र भाटिया 62 वर्षीय, विचित्र भाटिया 55, राकेश भाटिया 53, राकेश भाटिया 2 (ननि), संजय भाटिया 53 इसके अलावा वासुदेव जी 63 वर्षीय, मन्नू कौशल रवि बाला काका जी 65 वर्षीय और सबसे कम उम्र के खिलाड़ी मुदित भी इस टीम में शामिल है।
सबसे प्रिय खिलाड़ी हंसमुख और सबको हंसाने वाले हमारे *जीतू चावला* इस टीम के हीरो हैं।
इस टीम में टोनू को भी नहीं भूला जा सकता क्योंकि वह वो शख्सियत है जो बिल्कुल पतला दुबला ऐसे लगता है जिसमें जान ही ना हो लेकिन चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए वॉलीबॉल में सबसे बढ़िया गेम खेलते हैं।
इन सबके अलावा एक नाम का उल्लेख में और करना चाहूंगा जिनका नाम है सुरेश किनरा जी जिन्होंने अपने 65 वर्ष के बसंत पूरे किए हैं और कस्टम से रिटायर्ड अधिकारी है बीच में उन्होंने गेम खेलना छोड़ दिया था लेकिन खेल के प्रति संदेश देने के लिए आपने वापस वॉलीबॉल का गेम शुरू कर युवा पीढ़ी को संदेश दिया कि स्वस्थ रहने के लिए खेल को ना छोड़े।
विशेष बात और भी मैं इस टीम के बारे में बताना चाहूंगा कि खेल में हंसी मजाक के साथ-साथ कटाक्ष भी चलते हैं लेकिन उन कटाक्ष को दिल में न लेकर खेल की भावना के साथ प्रतिदिन सुबह नई ऊर्जा के साथ खेल खेला जाता है।
गौरतलब है कि विचित्र भाटिया हैंडलूम एंपोरियम वाले और राकेश भाटिया ज्वेलर ने संजय भाटिया गोल्डन ड्रेप को साथ लेकर टीम को बांधा हुआ है और सारे मोतियों को एक माला में पिरोया हुआ है।
अंत में यह टीम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए यह संदेश देती है कि स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन खेल को अपना हिस्सा बनाएं