केवल तीन माह के कोर्स से डायबिटीज, ज्वाइंट पेन, हार्ट, गैस्ट्रो और अनिद्रा जैसे रोग हो सकते है 90 प्रतिशत ठीक।
quality create its own space इस सोच के साथ शुभारंभ हुआ De 9 wellness and ayush therepy centre
केवल तीन माह के कोर्स से डायबिटीज, ज्वाइंट पेन, हार्ट, गैस्ट्रो और अनिद्रा जैसे रोग हो सकते है 90 प्रतिशत ठीक।
शेष 10 प्रतिशत तो व्यक्ति अपनी लाइफ स्टाइल और मजबूत इच्छा शक्ति से ही ठीक हो जाएगा।
डी इ 9 वेलनेस एंड आयुष थेरेपी सेंटर का जयपुर में शुभारंभ
quality create its own space
यह सोच के साथ De9
संस्था के डायरेक्टर्स डॉ प्रवीण परमार और डॉ हेमंत शर्मा ने बताया कि इस सेंटर का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उनको आयुष थेरेपी और आयुर्वेदिक मेडिसिंस देकर स्वस्थ रखना है।
उन्होंने कहा कि हम कंट्रोलेबल एवं इंक्यूरेबल बीमारियों को उपचारित कर उन को शरीर से बाहर निकाल फेंकते है।
सेंटर पर सेवाएं दे रहे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद के पोस्ट ग्रेजुएट डॉ सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि आज डायबिटीज, ज्वाइंट पेन, हार्ट, गैस्ट्रो और अनिद्रा जैसी बीमारियां घर-घर में दस्तक दे रही हैं।
हर चार में से एक व्यक्ति इन बीमारियों का शिकार होता है। यदि हम समय रहते नहीं संभले और उपचार नहीं लिया तो शीघ्र हम समय से पहले बुड्ढे हो जाएंगे। इन बीमारियों के इलाज के लिए हम केवल तीन माह का कोर्स देते है जिससे रोगी को आश्चर्य जनक फायदा मिलता है।
उन्होंने कहा कि हमारे उत्पाद उच्च गुणवत्ता वाले है। कहते है कि गुणवत्ता अपनी जगह स्वयं बनाती है।
हम जो थैरेपी रोगी को देते है वो भी अपने आप में यूनिक है।
जैसे कांस्य थैरेपी, हाइड्रो थैरेपी और TENS थैरेपी।
इन तीनों थैरेपी से रोग का जड़ से इलाज होता है।
और अधिक जानकारी के लिए 9549996333 पर संपर्क किया जा सकता है।