कैंसर रोगी का तुरंत इलाज शुरू कर उसकी जान बचाई
निशुल्क किया ऑपरेशन : डॉ आर पी सैनी
कैंसर रोगी का तुरंत इलाज शुरू कर उसकी जान बचाई
रोगी को आश्वासन दिया, चिंता मत करो सब ठीक होगा। राजस्थान का सर्वोत्तम ट्रीटमेंट दूंगा।
भारत सरकार की योजना के अंतर्गत निशुल्क किया ऑपरेशन – डॉ आर पी सैनी
नीमकाथाना सीकर 64 वर्षीय भैरू राम सैनी एकदम स्वस्थ थे एक दिन उनके पेशाब में खून आया और हल्का मांस का टुकड़ा भी निकला। यह बात उन्होंने अपने बेटे महेश सैनी को बताइ। बेटे ने तुरंत स्थानीय डॉक्टर तंवर को दिखाया। डॉ तंवर ने तुरंत जयपुर हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। परिजन भैरू राम सैनी को महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर में ले गए। वहां महेश सैनी पर्ची बनाने गए इस दौरान इमरजेंसी स्टाफ ने रोगी भैरू राम को बताया कि आज कुछ नहीं होगा। आज डॉक्टर उपलब्ध नहीं है जो कुछ होगा कल ही होगा।
यह सुन उनके बेटे से रहा नहीं गया और दिल्ली ले जाने का विचार सोचा क्योंकि कोई भी पुत्र अपने पिता की स्वास्थ्य की रक्षा के प्रति संवेदनशील होता है वही कर्तव्य दिखाते हुए निर्णय लिया।
इसी दौरान उनके दिमाग में धनवंतरी हॉस्पिटल के डॉ आर पी सैनी का ध्यान आया वे रोगी को तुरंत धनवंतरी हॉस्पिटल मानसरोवर ले गए वहां डॉ आरपी सैनी ने भैरू राम का क्लीनिकल परीक्षण किया और तुरंत भर्ती कर दिया और यह आश्वासन दिया कि राजस्थान का सर्वोत्तम ट्रीटमेंट दूंगा साथ ही तुरंत इलाज शुरू कर दिया जिससे रोगी और उनके परिजनों में आत्मविश्वास आ गया। सभी प्रकार की जांच करने और उपचार जारी रखने के बाद भैरू राम का बुधवार को ऑपरेशन कर दिया।
भैरू राम की किडनी में ट्यूमर था ट्यूमर लगभग 2 किलो का था और कैंसर के कीटाणु आसपास भी काफी फैला हुआ था इसलिए चिकित्सकों ने निर्णय लिया कि क्यों ना एक किडनी को ही हटा दिया जाए, इससे कैंसर बाहर फैलने का डर खत्म हो जाएगा।
ऑपरेशन डॉक्टर ऑंको सर्जन निखिल मेहता और यूरोलॉजिस्ट डॉ अंकित कायल ने किया। ऑपरेशन डॉक्टर आरपी सैनी के निर्देशन में सफल रहा। डॉ सैनी ने बताया कि यदि समय पर निर्णय लिया जाता तो मरीज की जान को खतरा था। यह ऑपरेशन भारत सरकार की आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क किया गया जो किसी निजी अस्पताल में पांच लाख रुपए से कम खर्चा नहीं आता है। भैरू राम के पुत्र महेश सैनी ने धन्वंतरी हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर सैनी और टीम का आभार व्यक्त किया।
रोगी का पुत्र महेश सैनी मो +91 70007 04624
संपर्क सूत्र डॉ आर पी सैनी मो 9829055760