पेनक्रियाज कैंसर की जटिल सर्जरी, सफल ऑपरेशन
ई एस आई हॉस्पिटल के डॉक्टर अनिल त्रिपाठी ने किया ऑपरेशन
*पेनक्रियाज कैंसर की जटिल सर्जरी, सफल ऑपरेशन*
जयपुर के ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग में पैंक्रियाज कैंसर से पीड़ित मरीज की जटिल सर्जरी कर जान बचाने में सफलता हासिल की। ईएसआई अस्पताल के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल त्रिपाठी ने बताया कि उनके पास उत्तर प्रदेश से 52 वर्षीय राजेन्द्र पीलिया तथा पेट दर्द की शिकायत लेकर आया। हॉस्पिटल में की गई जांच में उसके पैंक्रियाज के मुख पर कैंसर होना पाया गया। ऐसे में उसकी सर्जरी करना ही विकल्प था।
डॉ. अनिल ने बताया कि इस सर्जरी में मरीज की पित्त की थैली व नली, छोटी आंत और पैंक्रियाज के हिस्से को हटाया जाता है तथा बचे हुए हिस्सों को पुनः आपस में जोड़ा जाता है।
उन्होंने कहा कि यह आपरेशन पेट के सबसे जटिल ऑपरेशनों में से एक है। ऑपरेशन टीम में एनेस्थेसिया विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति अरोड़ा, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम सुंदर व टीम का पूर्ण सहयोग रहा।