विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

मछली पकड़ने गया युवक टापू पर फंसा देर रात निकाला

 टीकमगढ़। जिले में बारिश का दौर चल रहा है। जिले में बुधवार शाम को हुई भीषण बारिश के चलते आसपास के नदी नाले उफान पर आ गए। इस दौरान टीकमगढ़-बल्देवगढ़ मार्ग घंटों तक बंद रहा। वहीं टीकमगढ़ टीकमगढ़-जतारा रोड पर मजना चौकी के पास उर नदी में एक युवक फंस गया।

जानकारी लगते ही प्रशासनिक अफसर रात में ही मौके पर पहुंचे। रात करीब 12:30 बजे युवक को नाव की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं अस्तौन और पहाड़ी तिलवारन मार्ग पर नाला आ जाने से रास्ता बंद हो गया। तेज बारिश के बाद कई ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क टूट गया।

गुरुवार को सुबह से हल्की बूंदाबांदी हुई और काले घने बादल छाए रहे। गौरतलब है कि मजना पुलिस चौकी क्षेत्र के वन क्षेत्र में बुधवार शाम सुनील वंशकार साथियों के साथ मछली पकड़ने गया था।

तेज बारिश के चलते नदी उफान पर आ गई। इस दौरान सुनील के कुछ साथी जोखिम लेकर नदी से निकल गए, लेकिन वह नदी में बने टीले पर फंस गया। साथियों ने इस बात की जानकारी स्वजनों को दी, तो तत्काल ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया गया।

रात में ही तहसीलदार आरपी तिवारी, पटवारी निरंजन शर्मा, पटवारी रविकांत गर्ग पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवक को नदी से बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया। रस्सी और नांव की मदद से रात करीब 12:30 बजे सुनील वंशकार को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।

इस दौरान एसडीआरएफ की नांव भी पानी के तेज बहाव में करीब आधे घंटे तक फंसी रही। समझाने के बाद भी नहीं मान रहे लोगदो मीटर पानी बढ़ते ही खुलेंगे बांध के गेट ऊपरी हिस्से यानि सागर तरफ बारिश नहीं होने के चलते धसान नदी में पानी नहीं आ रहा है।

ऐसे में बान सुजारा बांध तीन दिनों से अपने लेविल के 313.80 मीटर पर टिका है। बताया गया कि सागर तरफ बारिश नहीं हुई, तो बान सुजारा बांध में पानी नहीं आया। इससे डेम लेविल से 313.80 मीटर यानि 60 प्रतिशत भर गया है। गेट खुलने को लेकर फिलहाल संभावना नहीं है, लेकिन 315.0 मीटर पानी होने पर गेट खोले जाने हैं।

इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी भी दी गई और धसान नदी के किनारों से दूर रहने को कहा है। अब तक 4.2 इंच हुई बारिश कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरूवार को दिन का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जबकि बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। भू-अभिलेख कार्यालय के मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 1044.0 मिमी यानि लगभग 5.1 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।

जिसमें सबसे ज्यादा बारिश मोहनगढ़ तहसील में 207.0 मिमी दर्ज की गई है। इसके अलावा टीकमगढ़ तहसील में 259.0 मिमी, खरगापुर तहसील में 113.0 मिमी, पलेरा में 56.0 मिमी, लिधौरा में 126.0 मिमी, जतारा में 53.0 मिमी, बल्देवगढ़ में 128.0 मिमी और बड़ागांव धसान तहसील क्षेत्र में 102.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

पिछले साल के बारिश के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो 6 जुलाई तक जिले में 3.5 इंच बारिश हुई थी। नगर पालिका की हुई किरकिरी बीते शाम जोरदार बारिश होने के बाद नालियों से पानी की निकासी नहीं हुई। ड्रेनेज सिस्टम फेल होने के चलते नगर पालिका प्रशासन को शहरवासी कोसते हुए नजर आए।

इस दौरान इंटरनेट मीडिया पर शहरवासी प्रतिक्रिया देते रहे। साथ ही नगर पालिका द्वारा सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं देने के आरोप लगाए। बता दें कि बुधवार की शाम बारिश होने के बाद नालियों में जमा कचरा और गंदगी सड़कों पर आ गई है। इसके बाद गुरुवार को कई इलाकों में सफाई कराई गई, लेकिन बारिश से पहले व्यवस्थाएं दुरूस्त नहीं कराने पर नपा प्रशासन के अफसरों और जनप्रतिनिधियों पर सवाल उठ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button