विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

समस्याओं के निराकरण के लिए आज से चार दिन तक पार्षदों के साथ बैठक करेंगे निगमायुक्त

ग्वालियर। शहर के 66 वार्डों में मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं के निराकरण और सुझाव प्राप्त करने के लिए नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह आज से लगातार चार दिन तक विधानसभावार पार्षदों के साथ एक से डेढ़ घंटे की बैठक करेंगे। निगमायुक्त ने इसके लिए ग्वालियर, पूर्व, दक्षिण और ग्रामीण विधानसभा के पार्षदों को पत्र भी जारी किया है। पत्र के अनुसार बुधवार को दोपहर तीन से साढ़े चार बजे तक निगम मुख्यालय के बैठक कक्ष में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों के साथ बैठक की जाएगी।

इसी प्रकार छह जुलाई यानी गुरुवार को पूर्व विधानसभा क्षेत्र, सात जुलाई को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र और आठ जुलाई को ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों के साथ दोपहर तीन बजे से बैठक का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि गत सोमवार को वार्ड क्रमांक 28 की पार्षद गायत्री मंडेलिया ने निगमायुक्त के चैंबर के बाहर धरना प्रदर्शन किया था। इससे पूर्व में भी परिषद की बैठकों में लगातार नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही से भरी कार्यप्रणाली को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों द्वारा सवाल उठाए जाते हैं। नौ महीने के परिषद के कार्यकाल में मूलभूत सुविधाओं यानी सड़क, सीवर, स्ट्रीट लाइट और पानी की समस्या लगातार बनी हुई है। पार्षदों द्वारा निगम परिषद के साधारण और अभियाचित सम्मेलनों में भी इन मुद्दों की ओर ध्यान इंगित कराया जाता रहा है, लेकिन फिर भी निराकरण की स्थिति नहीं बन पा रही है। इसके चलते वार्डों में समस्याएं व्याप्त हैं और पार्षद इसको लेकर आक्रोश में हैं। इसके चलते निगमायुक्त ने सभी पार्षदों से चर्चा कर समस्याएं जानने और उनका जल्द से जल्द निराकरण करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। इन बैठकों के दौरान नगर निगम के संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे और मौके पर कई समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button