पीएम मोदी का US दौरा: आतंकवाद पर पड़ी फटकार तो पाकिस्तान को लगी मिर्ची जानिए क्या हो रहा इस्लामाबाद में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बाद पाकिस्तान में भी हलचल बढ़ गई है। इस्लामाबाद से ताजा खबर यह है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी दूतावास के मिशन के उप प्रमुख को तलब किया है।
इस बयान के बाद से पाकिस्तान असहज है और इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाने के लिए अमेरिकी दूतावास के अधिकारी को तलब किया है।
आतंकवाद पर अमेरिका में बयान जारी, भड़का पाकिस्तान
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने ताजा बयान में कहा है, अमेरिका को ऐसे बयान जारी करने से बचना चाहिए। ऐसी बातें भारत के निराधार और राजनीति से प्रेरित एजेंडा का हिस्सा है, जिन्हें बढ़ावा देना उचित नहीं है।
आखिर क्यों लगी मिर्ची
व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन की गर्मजोशी से हुई मुलाकात के बाद अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैट मिलर ने दैनिक ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा था कि पाकिस्तान ने आतंकवादी समूहों का मुकाबला करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, लेकिन वाशिंगटन को लगता है कि इस दिशा में और काम करने की जरूरत है।