विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

बयान का वीडियो वायरल समुदाय विशेष ने कोतवाली में कराया मामला दर्ज

सीहोर। दो दिन पहले विहिप बजरंग दल द्वारा हिंदू जनजागरण यात्रा एवं वाहन रैली निकाली गई थी, जिसमें दिए गए एक बयान का वीडियो वायरल होने पर समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्ति जताते हुए कोतवाली थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। इधर ईद का त्योहार नजदीक होने व एहतियात के तौर पर भोपाल सहित आसपास के थाने व लाइन से बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया, जिसने नगर के प्रमुख चौराहों सहित कोतवाली थाना क्षेत्र का जायजा लिया और मामला शांतिपूर्ण बनाए रखा, वहीं यहां जमा लोग भी मामला दर्ज होने के बाद रवाना हो गए।

जानकारी के अनुसार रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सिद्धपुर जिला सीहोर ने नगर में हिंदू जनजागरण यात्रा का आयोजन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में चार पहिया वाहन रैली निकाली गई थी। इस दौरान एक बयान देते हुए वीडियो मंगलवार की दोपहर को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ।

जिसमें समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक बात कहे जाने को लेकर दूसरे समुदाय ने देर शाम थाना कोतवाली में विरोध स्वरूप ज्ञापन देने की बात कही, जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आगामी त्योहार के मद्देनजर एहतियातन भोपाल से रेपिड एक्शन फोर्स, क्यूआरएफ, एसएएफ सहित पुलिस लाइन से रिजर्व पुलिस बल और थाना इछावर, बिलकिसगंज, मंडी, श्यामपुर, लाड़कुई सहित अन्य थाना प्रभारी व पुलिस बल भी कोतवाली पहुंच गया।

एक साथ पुलिस बल शहर के मुख्यमार्गो पर पहुंचा तो लोगों में भय का माहौल बन गया, हालांकि पुलिस बल ने चौक-चौराहाें पर जमा लोगों को वहां से रवाना कर दिया। इधर करीब रात साढ़े दस बजे समुदाय विशेष के धर्म गुरू व कुछ लोग कोतवाली थाना पहुंचे।

जहां वायरल वीडियो के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत संबंधित पर नामजद मामला दर्ज कराया और इसके बाद वह वापस लौट गए, वहीं पुलिस बल रात भर गश्ती करता रहा। इस मामले में सीहोर एसपी मयंक अवस्थी का कहना है कि समुदाय विशेष की आपत्ति व वायरल वीडियो के आधार पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने सहित अन्य धारा के तहत संबंधित पर मामला दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button