मौसम के बदलाव से बच्चों को रहे उल्टी-दस्त मरीजों की संख्या बढ़ी
इंदौर। मौसम में बार-बार बदलाव होने के कारण बच्चों को मौसमी बीमारियां हो रही हैं। इस मौसम में सबसे ज्यादा बच्चे उल्टी-दस्त से पीड़ित होते हैं। उन्हें ठीक होने में कम से कम तीन-चार दिन का समय लग रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जनवरी में सभी आयु वर्ग के उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या 416 थी, जो अप्रैल में 1232 और मई में 1376 हो गई। विशेषज्ञों के अनुसार आम दिनों की तुलना में बच्चों में उल्टी-दस्त के मामले 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं। एमवाय अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन आने वालों की संख्या लगभग 3000 है और मौसमी बीमारियों के चलते 200 से अधिक मरीज प्रतिदिन आते हैं।
शहर के अधिकांश अस्पतालों में इन समस्याओं वाले बच्चों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, इनके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। समय पर इसका इलाज करवा लेना चाहिए। एमवाय अस्पताल अधीक्षक डा. पीएस ठाकुर के मुताबिक इस मौसम में खानपान का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि उल्टी-दस्त की आशंका अधिक होती है। ताजा भोजन ही करें। इस मौसम में वायरल होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
हर माह मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी
जनवरी 416
फरवरी 691
मार्च 1123
अप्रैल 1232
मई 1376
जून (20तक) 715