*तरक्की में बाधा डालने वाली बदलनी होगी आदतें*
हम सभी में कुछ ऐसी खराब आदतें भी होती हैं, जो हमारी सफलता की राह में रोड़ा बन सकती हैं। यदि इन खराब आदतों को समय रहते दुरस्त न किया जाए, तो ये आपकी काबिलियत और क्षमता पर भी प्रश्न चिन्ह लगा देगी। इन खराब आदतों से जितना जल्दी हो सके निजात पा लेने में ही समझदारी है।
इसके ये उपाय हो सकते हैं ….
1) किसी से कोई समस्या है तो भी शांति से ही बात करें यदि किसी के साथ आपकी नहीं बन रही है, कोई समस्या बनी हुई है या सामने वाले को आपके साथ कोई दिक्कत है, तो गुस्सा करने के बजाय आपस में शांत स्वभाव से बातचीत शुरू करने की कोशिश करें। समस्या का हल गुस्से और झगड़ने से कभी नहीं निकलता।
समस्या को अपने किसी भरोसेमंद साथी को मीडिएटर बना सकते हो।
अगर फिर भी आप नर्वस हैं, तो लिखकर काम की शुरुआत करो। किसी बात को कहने की हड़बड़ी या जल्दबाजी न करें।
पुरानी गलतियों से सीख लेकर सही काम की शुरुआत करें।
दूसरों पर आरोप लगाने से खुद को रोकें गलती किसी की भी हो, आप खुद को विक्टिम की तरह न देखें। अगर खुद को विक्टिम की तरह देखेंगे और बिना सोच-विचार किए दूसरों पर आरोप लगाना शुरू
कर देंगे, तो यह सही तरीका नहीं है।
आरोप प्रत्यारोप से कभी दोस्ती नहीं होती। कभी सुलह नही हो सकती।
परफेक्शन कभी पूर्ण नहीं होता, हमेशा उसमे और परफेक्शन की गुंजाइश रहती है।
परफेक्शन हमेशा ही अच्छा नहीं होता। परफेक्शन की चाह कई बार नुकसानदायक भी होती है।
अपने बॉस व गुरु के साथ मिलकर चेकपॉइंट्स बनाओ और टिक करो जो आप कर सकते हैं या छोटे प्रयोग करके भी देखे जा सकते हैं।