विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

रानी दुर्गावती की समाधि स्थल पहुंची गौरव यात्रा वन मंत्री ने किया नमन

जबलपुर। आजादी के इतिहास पर शर्म आती है। इस इतिहास को पढ़कर सिर शर्म से झुक जाता है। इसमें उंगली कटाने वालों को शहीद बताकर अपने प्राणों की आहुतियां देने वाले जनजातीय नायकों को भुला दिया गया। यह कहना है प्रदेश के वन मंत्री एवं रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का नेतृत्व कर रहे कुंवर विजय शाह का। वे रानी दुर्गावती के समाधि स्थल नरई पर आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर सांसद राकेश सिंह सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।

साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए

वीरांगना रानी दुर्गावती के समाधि स्थल नरई पहुंची गौरव यात्रा के स्वागत और रानी के बलिदान दिवस के अवसर पर अनेक प्रकार के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वनमंत्री कुंवर विजय शाह के आगमन पर उनका लोकगीत व लोक नृत्य द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर वनमंत्री विजय शाह ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करेंगे कि आजादी के इतिहास में जनजातीय नायकों को स्थान दिलाया जाए। वे इस संबंध में 27 जून को प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे। उन्हाेंने कांग्रेस पर हमला बाेलते हुए कहा कि भाजपा सरकारों ने जनजातीय नायकों के समाधिस्थल बनवाए, जबकि कांग्रेस ने एक परिवार विशेष के। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बताए कि उसने आजादी के बाद जनजातीय नायकों के लिए क्या किया?

पीएम-मोदी ने बढ़ाया देश का मान

वन मंत्री कुवर विजय शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत देश का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ाया है। भारत देश आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है। भारत में अब हवाई जहाज से लेकर मोबाईल की चिप तक बनने लगी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को गिरने नहीं दिया। कोरोना पीड़ित व्यक्ति और उसके परिवार के लिए उपचार का पूरा-पूरा प्रबंध किया। उन्होंने लोगों को कोरोना से लड़ने की क्षमता विकसित की और उनका जीवन बचाने का काम किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन विदेशों में भी भेज कर दूसरे देशों के नागरिकों की भी मदद की।

10 करोड़ से संवरेगा समाधि स्थल

सांसद राकेश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 10 करोड़ रुपये खर्च कर रानी दुर्गावती के समाधि स्थल का विकास किया जाएगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा यह काम कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और प्रियंका के लिए रानी दुर्गावती वोट बटोरने का माध्यम हैं। जबकि भाजपा पूरे श्रद्धा-भाव से उनका बलिदान दिवस मना रही है। जनजातीय नायकों के गौरव को पाठ्यक्रम में जोड़ने का प्रयास चल रहा है। राकेश सिंह ने उम्मीद जताई कि इस बार आदिवासी क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर भाजपा का प्रदर्शन बेहतर रहेगा।

सीएम का आना हुआ निरस्त

गौरव दिवस के आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आगमन की भी चर्चा रही, लेकिन ऐन वक्त पर पता चला कि मौसम सही नहीं होने की वजह से उनका आना निरस्त हो गया।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम के दौरान विधायक इंदू तिवारी व नंदनी मरावी, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डा. जितेन्द्र जामदार, मप्र लोकसेवा आयोग के सदस्य डा. देवेन्द्र मरकाम सहित कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी एवं अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वीडियो संदेश भी उपस्थित जनसमुदाय ने देखा।

Related Articles

Back to top button