विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

अनूपपुर की सोननदी में नाव पलटी एक ने तैरकर बचाई जान दूसरा लापता

अनूपपुर । जैतहरी की ग्राम पंचायत क्योंटार के रोहिलाकछार में सोननदी में शुक्रवार की सुबह नाव पलट गई। नाव में सवार मछली मारने गए दो युवकों में एक डूब जाने से लापता हो गया है, जबकि दूसरे ने तैर कर अपनी जान बचा ली। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, पटवारी, होमगार्ड का बल एवं जैतहरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है। दोपहर तक लापता युवक की जानकारी नहीं मिल सकी।

दोनों युवक रिश्ते में हैं जीजा-साले

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम छादा के यह दोनों युवक हैं जो रिश्ते में जीजा-साला हैं। सूरज वर्मा पिता दादूराम वर्मा 28 वर्ष और बालकराम बर्मन पिता राम रतन बर्मन 45 वर्ष हैं। इस घटना में सूरज वर्मा लापता हो गया है। तीन दिन पूर्व मछली मारने के लिए अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम रोहिलाकछार में आकर सोननदी के किनारे ठहर कर लकड़ी की नाव बनाए थे।

मछली मारने के लिए नाव में हुए थे सवार

शुक्रवार की सुबह मछली मारने के लिए सोननदी में नाव उतारकर नदी में गए तभी बीच में पहुंचने पर अचानक अनियंत्रित होकर नाव डूब गई जिससे सूरज बर्मन पानी में गिर गया और बहाव में आगे बहकर लापता हो गया वहीं बालक राम बर्मन तैर कर अपनी जान बचाई।इस दौरान नाव पलटकर डूब गई। बालकराम नदी के किनारे पहुंचकर बसाहट क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को जानकारी दी।लापता युवक सूरज की खोजबीन पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button