विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

बदमाशों ने डर से भागा युवक कुएं में गिरा हो गई मौत

जबलपुर। जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र में गुंडागर्दी और बदमाशी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। यहां बदमाशों की मार से डरकर भागा युवक बदहवासी में कुए में जा गिरा। जिस कारण उसकी मौत हुई। मामले में जांच के बाद गढ़ा पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। ज्ञात हो कि गढ़ा क्षेत्र में ही बीते माह कुछ बदमाशों ने पहले महिला को छेड़ा था और उसका विरोध करने वाले बुजुर्गों की तलवार से उंगली काट दी थी। पुलिस ने जब उन्हें पकड़ा था तो वे हंस रहे थे। एक बार फिर इसी क्षेत्र में बदमाशों के डर से भागे युवक की मौत हो गई।

बीते दिनों की है घटना, सीसीटीवी से खुला राज

पुलिस ने बताया कि नरसिंहपुर के ग्राम सुआतला में रहने वाला 25 वर्षीय अरविंद सिंह ठाकुर 17 जून को महेशपुर निवासी कमलजीत के घर के बाहर बने कुएं में गिर गया था। सूचना मिलते ही गढ़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कुएं से निकावाया गया। 18 जून को शव का पीएम कराने के बाद स्वजन को सौंपा गया था। युवक कैसे कुएं में किरा इसका खुलास सीसीटीवी फुटेज से पता चला।

इन लोगों पर दर्ज हुआ मामला

पुलिस ने जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लोगों के बयान लिए, तो पता चला कि 17 जून की रात महेशपुर निवासी नारायण चंदेल उर्फ चीकू, राजेश भट्ट उर्फ पंडा और अंशुल रैकवार उर्फ अद्दू ने अरविंद से मारपीट कर दी थी। अरविंद जान बचाकर भागा, तो तीनों बदमाशों ने उसे खदेड़ दिया। इसी दौरान वह कुएं में जा गिरा।

Related Articles

Back to top button