विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

बाघ ने गाय को दबोचा गायों के झुंड को पास आते देख शिकार छोड़कर भागा

भोपाल। राजधानी में केरवा रोड स्थित मदरबुल फार्म में एक बार फिर टाइगर का मूवमेंट देखा गया है। रात के अंधेरे में एक बाघ ने सड़क किनारे झाड़ियों के पास बैठी एक गाय का शिकार करने की कोशिश की। हालांकि पास में ही सड़क पर गायों का झुंड खड़ा था। गाय पर बाघ को हमला करते देख गायों का यह झुंड तुरंत उस ओर लपका। इससे बाघ गाय को वहीं छोड़ झाड़ियों की ओर भाग गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बाघ के मूवमेंट से इलाके के लोगों में दशहत का माहौल है।

दबे पांव आया बाघ और बछड़े को दबोचा

रविवार-सोमवार की दरमियानी रात मदरबुल फार्म में हुई इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। इसमें साफ नजर आ रहा है कि बाघ धीरे-धीरे दबे पांव आया और सड़क किनारे झुंड से दूर बैठी एक गाय को दबोच लिया। तभी गायों का झुंड आगे आया और बाघ के पास पहुंच गया। कई गायों को सामने खड़ा देख बाघ ने गाय को छोड़ दिको कई बार देखा गया है। इसके पहले बाघ ने उस जगह के आसपास श्‍वान का भी शिकार किया है। अब फिर बाघ के इस मूवमेंट ने दशहत बढ़ा दी है। एसडीओ आरएस भदौरिया बताते है की वहां पूर्व में ही लोगो को सतर्क रहने की समझाइश दी गई है। इसके पहले बाघ 1234 का मूवमेंट इसी जगह दर्ज किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button