विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मनोरंजन

डर लगता हो तो रात में अकेले न देखें नेटफ्लिक्स की ये टॉप 5 हॉरर वेब सीरीज

अगर आप हॉरर शो देखने पसंद करते हैं। डरना पसंद है और थ्रिल को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स की ऐसी टॉप 5 हॉरर वेब सीरीज जिसे देखकर आप सिहर जाओगे। इन सीरीज आपकी नींद उड़ाने के लिए काफी हैं। इन सीरीज में आपको शानदार स्टोरीलाइन और खतरनाक कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगा। वॉर्निंग है कि इसे कमजोर दिल वाले बिल्कुल भी ना देखें। चलिए फिर देर किस बात की। फटाफट पढ़ डालिए नेटफ्लिक्स की टॉप 5 हॉरर वेब सीरीज की लिस्ट।

1. The Midnight Club

The Midnight Club एक ऐसी हॉरर सीरीज है जो आपकी रातों की नींद उड़ा देगी। इस सीरीज कहानी एक रिहैब सेंटर पर आधारित है, जिसमें मरीज मौत के बेहद करीब है। एक क्लब हैं जिसमें 8 यंगस्टर हैं, जो आपको सुनाएंगे कुछ खतरनाक कहानी। इस शो का हिन्दी डब नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

2. The Haunting of Hill House

The Haunting of Hill House साल 2018 में आई एक धमाकेदार हॉरर सीरीज है। इस फिल्म की कहानी अतीत और वर्तमान के बीच में फंसे एक परिवार की है। जो जिंदगी भर भयानक घटनाओं का सामना करते हैं। इस सीरीज के कुछ सीन्स आपको बहुत ज्यादा डरा सकते हैं। अगर इस सीरीज को किसी साथ के साथ देखेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। इस हॉरर सीरीज को IMDb पर 10 में से 8.6 की रेटिंग मिली है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

3. The Haunting of Bly Manor

अगर आप रात के समय कोई हॉरर सीरीज देखना चाहते हैं तो The Haunting of Bly Manor एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस सीरीज में काफी डरावने सीन्स बताए गए हैं। इसकी कहानी भी जबरदस्त है। इसमें एक केयरटेकर की भयानक कहानी दिखाई गई है, जो दो बच्चों की देखभाल करने उनके घर जाती है। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख हिंदी में देख सकते हैं।

4. Marianne

Marianne नेटफ्लिक्स की टॉप 5 हॉरर वेब सीरीज में से एक है। इस सीरीज को साल 2019 में रिलीज किया गया था। इसमें काफी डरावने सीन्स दिखाए गए हैं, जो आपको डराने के लिए काफी हैं। इसे IMDb पर 7.5 की रेटिंग मिली है। इसमें एक फेमस हॉरर राइटर की कहानी दिखाई गई है, जो भयानक घटनाओं का सामना करती है।

5. Midnight Mass

अगर आप हॉरर में कुछ नया कॉन्सेप्ट देखना चाहते हैं तो ये वेब सीरीज आपके लिए ही है। इस वेब सीरीज में सात एपिसोड हैं। इसमें एक आइलैंड में रहने वाले 127 लोगों की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज में कुछ चमत्कारी घटनाएं भी बताई गई हैं।

Related Articles

Back to top button