विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मनोरंजन

मुंह छुपाए पहुंचीं अमीषा पटेल और रांची कोर्ट में किया सरेंडर चेक बाउंस मामले में मिली जमानत

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने शनिवार को रांची कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उनके खिलाफ चेक बाउंस का मामला दर्ज हुआ था।

कोर्ट ने अभिनेत्री को सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया। कोर्ट में पेश होने के दौरान अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने अपनी पहचान छुपाने की भरपूर कोशिश की। उन्होंने कपड़े से अपना मुंह ढक रखा था।

अमीषा पटेल के आत्मसमर्पण करने के बाद अदालत ने फिर से 21 जून को पेश होने का निर्देश दिया। कोर्ट ने अभिनेत्री के खिलाफ दो वारंट जारी किए थे। पहला वारंट 6 अप्रैल 2023 और दूसरा वारंट 20 अप्रैल 2023 को जारी किया गया था।

अमीषा के खिलाफ केस करने वाले शख्स लवर वर्ल्ड एंटरटेनमेंट के मालिक अजय कुमार सिंह हैं। उनके मुताबिक, 2017 में हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात अमीषा पटेल से हुई और उन्हें फिल्मों में निवेश करने का ऑफर मिला।

आरोपों के मुताबिक, उन्होंने फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अमीषा पटेल के खाते में 2.5 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए, लेकिन एक्ट्रेस ने न तो फिल्म के लिए काम किया और न ही पैसे लौटाए। काफी दबाव डालने पर उन्होंने चेक दिया जो बाउंस हो गया।

Related Articles

Back to top button