सात दिन में लाड़ली बहना सेना बनाएगी मध्य प्रदेश सरकार यह है उद्देश्य
भोपाल। राज्य सरकार ग्राम और वार्ड स्तर पर अगले सात दिन में लाड़ली बहना सेना का गठन करेगी, जो महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और कार्य पर निगरानी रखेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सेना के गठन की घोषणा की थी। 11 और 21 सदस्यीय सेना में 23 से 60 वर्ष आयु वर्ग की लाड़ली बहना, स्व-सहायता समूहों की सदस्यों को शामिल किया जाएगा।
बुधवार को वर्चुअल आयोजित जिला कार्यक्रम अधिकारी और परियोजना अधिकारियों के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयुक्त महिला एवं बाल विकास डा़ रामराव भोंसले ने 21 जून तक सेना के गठन के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिन ग्राम या वार्ड की आबादी डेढ़ हजार से कम है, वहां 11 और डेढ़ हजार से अधिक आबादी वाले ग्राम-वार्ड में 21 सदस्यों की सेना होगी। कुल संख्या में से 50 प्रतिशत लाड़ली बहना सदस्य होंगी।
इसमें स्व सहायता समूहों की सदस्यों को अनिवार्य रूप से रखा जाएगा। एक वर्ष के लिए सर्वसम्मति से सेना प्रभारी एवं सह प्रभारी मनोनीत किये जाएंगे। विभाग की सेक्टर पर्यवेक्षक उस ग्राम की सक्रिय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सेना का समन्वयक मनोनीत करेंगे। यह सेना माह के दूसरे सप्ताह में अनिवार्य रूप से बैठक करेगी।
ऐसे ले सकेंगे सदस्यता
महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र जाकर सेना की सदस्यता के लिये पंजीयन कराना होगा। वहीं सेना की सदस्यता त्यागने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को लिखित में देना होगा। ऐसे रिक्त स्थान की पूर्ति सेना प्रभारी एवं अन्य सदस्य सर्वसम्मति से कर सकेंगे