विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

सीएम के आगमन के आधे घंटे पूर्व मार्गों को किया जाएगा डायवर्ट

 जबलपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शनिवार नगर आगमन हो रहा है। इस दौरान डुमना एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पूरी रिहर्सल की। पूरा का पूरा कारकेड सड़कों पर दौड़ा। इसके बाद एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने पुलिस कंट्रोल रूम में सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों और जवानों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के आगमन पर शनिवार को जहां कई मार्गो में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, वहीं कई मार्ग डायवर्ट रहेंगे। सीएम के आगमन के आधे घंटे पूर्व उन मार्गों को डायवर्ट कर दिया जाएगा, जहां से सीएम का कारकेड निकलेगा।

…तो यहां से मिलेगा प्रवेश

कार्यक्रम के दौरान यादगार चौक, एम्पायर तिराहा, पेंटीनाका चौक, समन्वय चौक से किसी भी प्रकार के वाहन गैरिसन ग्राउण्ड सृजन चौक की ओर नहीं जा सकेंगे। कार्यक्रम दौरान कैरब्ज तिराहा, मण्डला क्रासिंग, गन चौक, बिरमानी पेट्रोल पंप चौक, सदर बाजार, रिज रोड से समस्त प्रकार के बड़े या मध्यम वाहनों का कार्यक्रम स्थल गैरिसन ग्राउण्ड की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा। मंंडला से आने वाली बसे एकता मार्केट वायपास से डायर्वट होकर अंधमूक होते हुए दीनदयाल बस स्टैड पहुंचेंगी।

यह रहेगी पार्किंग

नर्मदा क्लब, सृजन चौक के पास आइजी ग्राउंड, पेंटीनाका साइड आइजी ग्राउंड, आरसीएम ग्राउंड, मुर्गी मैदान, वेटनरी कॉलेज और सेन्ट थॉमस स्कूल में वाहनों की पार्किंग की जाएगी। वहीं वीवीआइपी और वीआइपी पार्किंग सृजन चौक से यादगार चौक तक पार्क होंगे।

Related Articles

Back to top button