विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

अपराधियों के अतिक्रमण ध्वस्त कर प्रशासन ने की एक करोड़ 20 लाख रुपये की सरकारी जमीन मुक्त

रतलाम/जावरा; जिले में आदतन अपराधियो के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाने की प्रशासन द्वारा लगातार करवाई की जा रही है। शनिवार को प्रशासन व पुलिस के सन्युक्त दल ने जावरा में मादक पदार्थ की तस्करी व अन्य अपराधों में लिप्त दो आरोपितों के सरकारी जमीन पर किये अवैध निर्माणों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। दोनों के निर्माण तोड़कर प्रशासन ने करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये की सरकारी जमीन मुक्त कराई।

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले के मादक पदार्थ तस्करो व आदतन अपराधियो के खिलाफ़ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था। इसके तहत एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोपियों के अवैध अतिक्रमणो के संबंध में जिला प्रशासन को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था। प्रतिवेदन पर कलेक्टर नरेन्द्रकुमार सुर्यवंशी ने जवराबके दो आरोपीयो के अवैध निर्माणोंं का आकलन करवाकर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिये राजस्व विभाग एवं नगर पालिका को आवश्यक निर्देश दिए थे।

इसी तारतम्य में शनिवार दोपहर जावरा शहर थाना क्षेत्र के सुचीबध्द बदमाश आरोपित गुड्डू उर्फ इकबाल पुत्र बाबु बरकत निवासी हाथीखाना जावरा व फिरोज पुत्र निसार खां निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा के अवैध निर्माण तोड़ने के लिए दल पहुंचा तथा अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरु की। करीब तीन घण्टे चली कार्रवाई के दौरान दोनों के अवैध निर्माण ढाह दिए गए।

इस दौरान जावरा एसडीएम एसडीएम हिमांशु प्रजापती, नायब तहसीलदार ढोढर नवीन गर्ग एवं नायाब तहसीलदार बडावदा मगेन्द्र सिसोदिया, पटवारी पंकज राठौर, नवीन शर्मा, प्रवीण जैन एवं नगरपालिका सीएमओ दुर्गा बामनिया, जावरा एसडीओपी रवींद्र बिलवाल, जावरा शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी आदि उपस्थित थे। दल ने हाथीखाना स्थित गुड्डू उर्फ इकबाल का अवैध निर्माण ध्वस्त कर शासकीय भूमि किया गया करीब 30 लाख रुपये का अतिक्रमण हटाया गया । इसी प्रकार फिरोज का शासकीय भूमि से करीब 90 लाख का कब्जा हटाया गया।

अनेक प्रकरण हैं दर्ज

आरोपितों इकबाल के खिलाफ मारपीट, डकैती, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, सट्टा अधीनियम, एनडीपीएस एक्ट आदि के तहत 23 प्रकरण तथा फिरोज के खिलाफ़ मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट आदि के 10 प्रकरण दर्ज है।

Related Articles

Back to top button