किडनी और लिवर के मरीज का बदला हार्ट वाल्व
dr r g yadav। cardiac surgeon। sms hospital

राजस्थान में चिकित्सा का इतिहास रचाया: किडनी और लिवर के मरीज का बदला हार्ट वाल्व
– राज्य में अपनी तरह का पहला मामला, एसएमएस अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने किया करिश्मा
– रिकॉर्ड समय में किया गया जटिल ऑपरेशन, मरीज को मिला नया जीवन
जयपुर, 2 मई 2025
राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चिकित्सा विज्ञान की एक मिसाल पेश की गई है। यहां के वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डॉ. रामगोपाल यादव ने एक ऐसे मरीज का सफल हार्ट वाल्व ऑपरेशन किया है, जो गंभीर किडनी और लिवर रोग से भी पीड़ित था। यह राज्य का पहला मामला है, जिसमें इतने जटिल चिकित्सकीय जोखिम के बावजूद सफल ऑपरेशन कर मरीज को जीवनदान दिया गया।
झुंझुनूं के पिलानी निवासी 39 वर्षीय संजय सिंह, पिछले एक वर्ष से सांस फूलने, छाती में दर्द और घबराहट जैसी समस्याओं से जूझ रहे थे। एसएमएस अस्पताल में जांच के बाद उनके एऑर्टिक हार्ट वाल्व में कैल्शियम जमाव और सिकुड़न पाई गई। साथ ही हेपेटाइटिस-बी जनित लिवर संक्रमण और दोनों किडनियों की खराबी भी सामने आई, जिसमें क्रिएटिनिन स्तर सामान्य से कई गुना अधिक था।
लगातार दवाइयों से राहत नहीं मिलने पर 19 अप्रैल को संजय सिंह की दोबारा जांच हुई। तब डॉ. रामगोपाल यादव ने ऑपरेशन का निर्णय लिया। 26 अप्रैल को रिकॉर्ड समय में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। मरीज को एक घंटे के लिए हार्ट-लंग बायपास मशीन पर रखा गया, ताकि लिवर और किडनी को न्यूनतम प्रभाव पहुंचे। जटिल ऑपरेशन महज दो घंटे में सफलता से पूरा कर लिया गया।
इस चुनौतीपूर्ण सर्जरी में डॉ. यादव की टीम में डॉ. हेमलता वर्मा, डॉ. रामस्वरूप सेन, डॉ. राजेश, डॉ. देवीप्रसाद सैनी और डॉ. अनादी सिंह शामिल थे। एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. रीमा मीणा, डॉ. अंजुम सैयद और डॉ. अरुण गुप्ता ने सहयोग किया।
2 मई को मरीज को अस्पताल से स्वस्थ अवस्था में छुट्टी दे दी गई।
डॉ. रामगोपाल यादव ने बताया कि मरीज की जटिल स्थिति के कारण ऑपरेशन समयबद्ध और सटीक होना आवश्यक था। हर सेकंड अहम था क्योंकि किसी भी विलंब से लिवर और किडनी की सूजन बढ़ सकती थी। लेकिन मेडिकल टीम की दक्षता और तालमेल ने इस असंभव कार्य को संभव बना दिया।
इस सफलता ने एसएमएस अस्पताल की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई दी है।
संपर्क सूत्र :, डॉ रामगोपाल यादव मो 94143 04066