सिंधी समाज द्वारा चेटीचण्ड महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा
sindhi social। cheti chand mahotsav

सिंधी समाज द्वारा चेटीचण्ड महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा
जयपुर, 22 मार्च 2025
सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव इस वर्ष रविवार, 30 मार्च 2025 को जयपुर शहर में बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस भव्य आयोजन की जिम्मेदारी चेटीचण्ड सिन्धी मेला समिति महानगर जयपुर ने अन्य संस्थाओं के सहयोग से ली है। समिति के अध्यक्ष दिलीप हरदासानी ने बताया कि महोत्सव के तहत कई धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला पहले ही शुरू हो चुकी है।
मुख्य कार्यक्रमों का विवरण :
✅ 20 मार्च : चौगान स्टेडियम गणगौरी बाजार से शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। यह यात्रा गणगौरी बाजार, चांदपोल बाजार, खजाने वालों का रास्ता, इंदिरा बाजार, नेहरू बाजार, बापू बाजार, जौहरी बाजार और हवामहल बाजार होते हुए कंवर नगर स्थित झूलेलाल मंदिर पर पहुंचेगी।
✅ 22 मार्च : एस.एफ.एस. सामुदायिक केंद्र में मेला आयोजित होगा।
✅ 23 मार्च : आदर्श नगर दशहरा मैदान में विशाल मेला लगेगा। मुख्य आकर्षण में झूलेलाल भगवान झूले पर विराजमान होंगे, पानी के फव्वारे, शेरों की चलित मूर्तियां, रंग भरों प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए सिंधी व्यंजन प्रतियोगिता और बच्चों के लिए हाथी-घोड़े की सवारी भी होगी।
✅ 24 मार्च : मानसरोवर स्थित सामुदायिक केंद्र पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और कलश यात्रा का आयोजन होगा।
✅ 26 मार्च : थडी मार्केट से मनोकामना पूर्ण रथ यात्रा निकलेगी, जिसमें श्रद्धालु अपने हाथों से रथ को खींचकर आगे बढ़ाएंगे।
✅ 28 मार्च : 501 महिलाओं की विशाल कलश यात्रा श्री गोविंद देवजी मंदिर से रवाना होकर झूलेलाल मंदिर पहुंचेगी, जहां संध्या आरती होगी।
✅ 30 मार्च : भगवान झूलेलाल जी की जयंती पर जयपुर की विभिन्न कॉलोनियों — सिंधी कॉलोनी, राजापार्क, जवाहर नगर, मानसरोवर, मालवीय नगर, दुर्गापुरा, सांगानेर, बसंत विहार, बनीपार्क, जयसिंहपुरा खोर, आमेर, प्रताप नगर आदि स्थानों पर भव्य सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन होंगे।
समिति महासचिव दिलीप पारवानी ने बताया कि इस महोत्सव में सिन्धी समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। मेला पूरी तरह निःशुल्क होगा, और इसमें सिंधी व्यंजन कढ़ी-चावल, ढोढा चटनी आदि का मुफ्त वितरण भी किया जाएगा।
यह महोत्सव न केवल धर्म और आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समरसता का भी प्रतीक बन चुका है।
प्रवक्ता: तुलसी संगतानी — 9829061727
अध्यक्ष: दिलीप हरदासानी— 9214010596
जय झूलेलाल!