टोंक रोड पर चोरी की वारदात, बालाजी टावर से चोरों ने उड़ाई एसी की पाइपलाइन — पुलिस कार्रवाई पर सवाल

टोंक रोड पर चोरी की वारदात, बालाजी टावर से चोरों ने उड़ाई एसी की पाइपलाइन — पुलिस कार्रवाई पर सवाल
जयपुर : शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला टोंक रोड दुर्गापुरा स्थित बालाजी टावर का है, जहां होटल फर्न और होटल रेडिसन ब्लू के बीच स्थित इस बहुमंजिला इमारत के थर्ड फ्लोर पर स्थित ऑफिसेज से चोर एसी की पाइपलाइन चुरा ले गए।
चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात शहर की एक प्राइम लोकेशन पर हुई, जहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। इसके बावजूद चोरों ने बेखौफ होकर चोरी को अंजाम दिया। इससे साफ है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अपार्टमेंट के भीतर से ही मिली हो सकती है जानकारी
स्थानीय निवासियों और ऑफिस मालिकों का मानना है कि इस वारदात में किसी अंदरूनी व्यक्ति की संलिप्तता हो सकती है। चोरों को इस बात की पूरी जानकारी थी कि घटना को कब और कैसे अंजाम देना है। इससे संदेह बढ़ रहा है कि किसी जानकार व्यक्ति ने ही चोरों को सहायता पहुंचाई होगी।
कल आउटर और ताले भी टूट सकते हैं!
लोगों में डर और गुस्सा साफ देखा जा सकता है। निवासियों ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो चोर अगली बार एसी के आउटर या ताले तोड़कर कीमती सामान पर हाथ साफ कर सकते हैं।
पुलिस पर उठ रहे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई नकारा साबित हो रही है। चोरों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि अब उन्हें पकड़ने का डर ही नहीं रह गया है। लोगों का आरोप है कि पुलिस या तो कड़े कदम उठाना नहीं चाहती, या फिर किसी मजबूरी के चलते चुप बैठी है।
एफआईआर और जांच की मांग
इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल एफआईआर दर्ज करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही अपार्टमेंट और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर चोरों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की अपील की गई है।
शहरवासियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर अगर जल्द अंकुश नहीं लगाया गया, तो अपराधियों के हौसले और बढ़ेंगे और शहर की कानून-व्यवस्था पर और बड़ा सवाल खड़ा हो जाएगा।