जयपुर। महलां के पास बोराज में आयुषी विहार योजना का शुभारंभ हुआ।
जयपुर। महलां के पास बोराज में आयुषी विहार योजना का शुभारंभ हुआ।
जिसमें 20 बीघा की जमीन में 250 प्लॉट की योजना के साथ लांच किया गया।
आयुषी विहार योजना के प्रबंध निदेशक योगेश अग्रवाल और पवन कुमार ने बताया कि बोराज एक हरा भरा क्षेत्र है यहां पानी की कोई कमी नहीं है।
सड़क मार्ग भी बहुत सुगम है। इस कॉलोनी के अंदर 30 फुट और 40 फुट की डामर सड़क निर्माण कराकर के कॉलोनाइजर द्वारा दिया जाएगा।
ब्लॉक बाउंड्री प्लांटेशन भी किया जाएगा। पानी की टंकी का निर्माण भी दिया जाएगा। मंदिर का भी प्रावधान है। बच्चों के लिए छोटा पार्क जिसमें झूले लगाकर दिए जाएंगे और वॉक के लिए फुटपाथ की सुविधा इसमें प्रदान की गई है।
अजमेर रोड से 7 किलोमीटर अंदर जो जोबनेर रोड जाती है वह 300 फीट चौड़ी रोड है। जयपुर जोधपुर नेशनल हाइवे है और बोराज में सरकारी स्कूल के पास से एक 60 फीट रोड जा रही है।
मौके पर अभी 60 फीट रोड है आने वाले दिनो समय में 100 फीट रोड प्रस्तावित है वहां से 500 मीटर पर इस योजना का अनुमोदन किया गया है।
संपर्क सूत्र योगेश अग्रवाल मो +918058046222